शिवपुरी। स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है यहां आने बच्चे हर तरह की शिक्षा यही से सीखते है और स्कूल में ही जब कुछ गलत किया जा रहा हो तो बच्चों की सीख पर उसका असर भी गलत होगा. ग्रामीण आंचल में शौचालयों के दुरुपयोग के मामले तो आपने देखे ही होंगे, जिनमे कही कंडे तो कही कुछ और सामान भरा होता है, लेकिन एक तस्वीर ऐसी भी सामने आई है, जिसमें शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में भी शौचालय का दुरुपयोग भी हो रहा है.
यह कैसा शिक्षा का मंदिर, शौचालय में पुस्तकों का स्टोर रूम
शिवपुरी के करैरा के खुदावली गाव स्थित शासकीय हाईस्कूल में प्राचार्य के चेंबर से अटैच शौचालय पुस्तकों का स्टोर रूम बना दिया गया है.
मामला करैरा के खुदावली गाव स्थित शासकीय हाईस्कूल का है जहां प्राचार्य के चेंबर से अटैच शौचालय को पुस्तकों का स्टोर रूम बना दिया गया है. शौचायल में बच्चों को वितरण के लिए आने वाली किताबे भरे होने का वीडियो वायरल हुआ है. शिक्षा के मंदिर की यह तस्वीर बेहद शर्मनाक है. दरअसल आज सोमवार को जब विद्यालय में कुछ मीडियाकर्मी पहुंचे तो प्राचार्य चेंबर में बने शौचालय में उन्हें पुस्तकें रखी दिखाई दी. जिस पर स्कूल में मौजूद स्टॉफ से जब इस बारे में पूछा गया तो वहां मौजूद स्टॉफ का कहना था कि इस शौचालय का उपयोग विद्यालय में पानी के व्यवस्था न होने से नहीं किया जा रहा है, इस वक्त स्कूल के प्रभारी प्राचार्य में नही मिले, और यहां पदस्थ चार अतिथि शिक्षकों में से एक भी अतिथि उपास्थित नहीं थे.
मामले को लेकर जिम्मेदार भी यह कहकर पल्ला झाड़ रहे है की उनके संज्ञान में मामला नहीं है. संकुल प्राचार्य अविन्द सरैया का कहना कि वह कल ही स्कूल की विजिट कर मामले की जांच करेंगे और यदि मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भी लिखेंगे. अब देखने वाली बात यह है कि अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं.