शिवपुरी।मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार प्रसार का दौर जारी है. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित जनता से उन्हें वोट देने की अपील की.
यशोधरा राजे सिंधिया ने पोहरी विधानसभा में किया प्रचार, बीजेपी प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा के लिए मांगे वोट
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के खरई, ककरई और बेहरदा में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए इन गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. यशोधरा राजे सिंधिया ने बीजेपी के उम्मीदवार राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा के लिए जनता से वोट मांगे.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जिस व्यक्ति ने यहां से चुनाव जीता था अब वह हमारी पार्टी में आ गया है जिससे प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनी है. अब सरकार को हमें बनाए रखना हैं तो हमें केवल कमल चुनाव चिन्ह का ध्यान रखना है. अगर आप दिल्ली में और भोपाल में दोनों जगह कमल की सरकार रखते हैं तभी हम आगे बढ़ पाएंगे और तेजी से विकास के कार्य मध्यप्रदेश में होंगे.
यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि हमें शिवराज सरकार को कायम रखना होगा जो लोगों के हित के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. अब यह आप लोगों को तय करना है कि गरीबों के हित के लिए चलाई जाने वाली संबल योजना, आदिवासी महिलाओं के लिए मिलने वाले एक हजार प्रति माह की योजना को बंद कर देने वाली पंजे की सरकार चाहिए या कमल की सरकार.