शिवपुरी: मेहनताना मांगने पर गुप्तांग में कंप्रेसर पंप से हवा भरने से हुई मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शिवपुरी एसपी ने गोवर्धन थाना प्रभारी और एएसआई को सस्पेंड कर दिया है और एक हत्यारोपी गिरफ्तार किया गया है. ममला बैराड़ के गोवर्धन थाने का है.
ये है पूरा मामला
शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने रविवार को मेहनताना मांगने पर गुप्तांग में कंप्रेसर पंप से हवा भरने से हुई मजदूर की मौत के मामले में संवेदनशीलता से कार्य न करने पर गोवर्धन थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव और एएसआई प्रमोद तिवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपी को भी रविवार को ग्राम गाजीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 8 नवंबर को हैवानियत की हद पार करते हुए मजदूरी के पैसे मांगने पर क्रेशर इंचार्ज राजेश राय ने पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर मजदूर परमानंद धाकड़ के गुप्तांग में कंप्रेसर पंप से हवा भर दी थी जिससे इलाज के दौरान शिवपुरी जिला चिकित्सालय में 25 दिसंबर शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.