शिवपुरी/पन्ना।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख के नजदीक आते ही प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारकों का जनसंपर्क लगातार जारी है. इसी कड़ी में शिवपुरी जिले की सबसे चर्चित सीट मानी जाने वाली पिछोर में प्रचार करने मैनपुरी से सांसद व पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पहुंची. यहां उन्होंने सपा प्रत्याशी राजीव यादव के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. वहीं पन्ना के अजयगढ़ में प्रचार करने यूपी के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. जहां वे एक पत्रकार पर भड़क उठे.
बीजेपी पर डिंपल यादव का बयान: सपा सांसद डिंपल यादव ने पिछोर के यादव वोटरों को लुभाने खनियाधाना के सभागार मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सांसद डिंपल यादव ने पिछोर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव यादव के लिए वोट मांगे. जहां उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. डिंपल यादव ने कहा की एमपी में दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण लगातार हो रहा है. 75 सालों में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कोई विकास नहीं हुआ है. ना ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई कड़े कानून बने हैं. डिंपल यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार महिलाओं के बलात्कार और अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं. यह सरकार आपको 5 किलो राशन देकर आपका वोट खरीदना चाहती है.