शिवपुरी।जिले के ग्राम सतेरिया थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया जिसमें फरियादी ने एसपी से गुहार लगाई है कि उनकी जमीन से अवैध कब्जे को हटाया जाये. फरियादी का कहना है कि गांव में रहने वाले सेन समाज के लोगों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. फरियादी भरत प्रजापति ने कहा कि बाबू सैनी, तन सिंह सेन, राम सेन आदि लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और टपरिया बना ली है. साथ ही उनको बेघर करने की धमकी भी दी जा रही है.
जमीन से अवैध कब्जा छुड़वाने के लिए युवक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार - shivpuri collector
मामला जिले के ग्राम सतेरिया थाना देहात पुरानी शिवपुरी का है. जहां फरियादी ने एसपी से गुहार लगाई है कि उनकी जमीन से अवैध कब्जे को हटाया जाये.
जमीन से अवैध कब्जा छुड़वाने के लिए युवक ने एसपी की गुहार
इस पूरे मामले की जानकारी उन्होंने देहात थाने में दी थी लेकिन उनकी कोई सुनवाई ना होने के कारण उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को आवेदन देकर कब्जा छुड़वाने की गुहार लगाई है. आवेदन में कहा है कि कुछ लोगों ने फरियादी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है. इस पूरे मामले की जानकारी उन्होंने थाने में दी लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.