मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता का शव लिए एंबुलेंस का इंतजार करता रहा बेटा, नहीं मिली मदद - शिवपुरी न्यूज

मुकेश योगी काफी समय से सांस की समस्या से जूझ रहे थे. ऐसे में उन्होंने अंतिम सांस तब ली जब अपने बेटे का साथ वह शिवपुरी दवा लेने के लिए आए हुए थे. इस बीच उनका बेटा पिता का शव लिए घंटो एंबुलेंस का इंतजार करता रहा.

शिवपुरी न्यूज
शिवपुरी न्यूज

By

Published : May 4, 2021, 7:41 AM IST

Updated : May 4, 2021, 1:49 PM IST

शिवपुरी।ग्राम वीरा निवासी मुकेश योगी काफी समय से सांस की समस्या से जूझ रहे थे. ऐस में आज वह शिवपुरी दवा लेने के लिए आए हुए थे. उनके साथ उनका लड़का योगेंद्र योगी भी था, तभी पिता ने योगेंद्र से कहा बेटा मेरी दवा का समय हो गया है. गाड़ी रोक दो ताकि दवा खा लूं. उसी समय बच्चे ने गाड़ी रोकी और पिताजी को दवा खिला रहा था. इस दौरान अचानक उसके पिता की तबीयत बिगड़ी और बच्चे की गोद में ही बीच सड़क पर पिता ने अपने प्राण त्याग दिए.

पिता का शव लिए बेटा
पुलिस को दी घटना की सूचना
युवक अपने पिता का सिर गोद में रखकर एंबुलेंस की मांग करता रहा लेकिन, मौके पर पहुंची पुलिस ने 1 घंटे तक एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की.


Indore: कोविड मरीज की मौत से आक्रेशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

टीबी की बीमारी से पीड़ित थे पिता

योगेंद्र योगी ने बताया कि मेरे पिता काफी समय से बीमारी के चलते परेशान चल रहे थे, लेकिन आज बीच सड़क पर मेरे पिता ने मेरी गोदी में प्राण त्याग दिए. पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. पुलिस प्रशासन ने उसका शव घर पर भेजने के लिए एक एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराई. यह मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर है.

Last Updated : May 4, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details