शिवपुरी। अनलॉक होने के बाद से ही अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जहां आए दिन चोरी, लूट, डकैती सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में जुआ खेलते वक्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
शिवपुरी: 6 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, 5 मोबाइल समेत नकदी जब्त - शिवपुरी में जुआरी गिरफ्तार
शिवपुरी जिले में जुआ खेलते समय 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 5 मोबाइल और 51 सौ रुपए की नकदी जब्त की गई है. फिलहाल सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये जुआरी गणेश मंदिर के पास वाली गली में ताश के पत्ते का खेल खेल रहे थे. दरअसल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को छुपकर जुआ खेलते हुए देखा, जिनकी घेराबंदी कर गिरफ्तारी की गई. वहीं इन सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पकड़े गए 6 आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय प्रांशु गोयल, 23 वर्षीय हर्षित मित्तल, 40 वर्षीय बृजेश खानवलकर, 23 वर्षीय प्रफुल जैन, 23 वर्षीय मयंक महेश्वरी और 23 वर्षीय पारस जैन के रूप में हुई है.
थाना प्रभारी रुपेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 5 मोबाइल और 51 सौ रुपए की नकदी भी जब्त की है. उन्होंने कहा कि सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.