शिवपुरी| पोहरी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सिकंदरपुरा गांव में भ्रष्टाचार का आलम सर चढ़कर बोल रहा है. सिकंदरपुरा गांम में शौचालय तो बनाए गए हैं लेकिन इनको देख कर ऐसा लगता है कि सिर्फ काम के स्थान पर खानापूर्ती की गई है. शौचालय की तस्वीरें साफ तौर पर ये साबित कर रही हैं कि कहीं ना कहीं इस गांव में शौचालय के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है.
स्वच्छता अभियान की खुली पोल, शौचालय के नाम पर सिर्फ रस्म अदायगी - shivpuri news
शिवपुरी के सिकंदरपुरा गांव में भ्रष्टाचार का आलम सर चढ़कर बोल रहा है. सिकंदरपुरा गांम में शौचालय तो बनाए गए हैं लेकिन इनको देख कर ऐसा लगता है कि सिर्फ काम के स्थान पर खानापूर्ती की गई है.
शौचालय के नाम पर रस्म अदायगी
वैसे तो सरकार ग्राम पंचायतों की स्थिति सुधारने और ग्रामीण विकास कार्य करने के लिए लाखो रुपए खर्च कर रही है लेकिन गांव की ऐसी स्थिति देखने के बाद साफ तौर पर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार द्वारा ग्राम विकास के लिए दी जाने वाली राशि का उपयोग सही ढंग से नहीं किया जा रहा. जब इस संदर्भ में जिम्मेदार अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो अधिकारी ने कैमरे के सामने आने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.