मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरीः एसआई ने बीजेपी प्रत्याशी को पिलाई चाय, आचार संहिता के उल्लंघन पर एसपी ने किया सस्पेंड - SI Shivnath Sikarwar

शिवपुरी में एसआई शिवनाथ सिकरवार को बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा को चाय पिलाना महंगा पड़ गया. एसपी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निलंबित कर दिया है.

SI Shivnath Sikarwar
एसआई शिवनाथ सिकरवार

By

Published : Oct 16, 2020, 5:35 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी में एसआई शिवनाथ सिंह सिकरवार को बीजेपी प्रत्याशी को चाय पिलाना महंगा पड़ गया है. एसपी राजेश सिंह ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए एसआई को निलंबित कर दिया है. निलंबन का कारण एसपी ने बताया कि, मीडिया में खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें लायंस क्लब चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात एसआई शिवनाथ सिंह सिकरवार ड्यूटी छोड़कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को चाय पिलाते नजर आए. ये आचार संहिता का उल्लंघन है. लिहाजा उन पर ये कार्रवाई की गई है.

एसपी ने बताया कि, जिले के सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को इस संबंध में बार-बार निर्देश दिए गए हैं, कि जिले में आदर्श अचार संहिता के दौरान सभी कर्मचारी निष्पक्ष रूप से अपने कर्तव्य का पालन करें. लेकिन उपनिरीक्षक के द्वारा आदेश की आवहेलना की गई. जिस पर निलंबन की कार्रवाई की गई. निलंबन के दौरान उपनिरीक्षक काे मुख्यालय रक्षित केंद्र पर अटैच किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details