शिवपुरी।प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पोहरी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने सतनवाड़ा में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी केवल राजनीतिक दल मात्र नहीं है बल्कि भारतीय जनता पार्टी हमारी मां है और मां के दूध का कर्ज चुकाने के समय आ गया है.
किसकी सरकार ? 15 महीने में कांग्रेस ने कर दिया था प्रदेश को तबाह: सीएम शिवराज
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा. उन्होंने कहा कि मां के दूध का कर्ज चुकाने का समय आ गया है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने प्रदेश को 15 महीने में ही तबाह और बर्बाद कर दिया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि यह चुनाव पार्टी के साथ कार्यकर्ता की भी आन-बान-शान का चुनाव है. यह चुनाव केवल सुरेश रांठखेड़ा का चुनाव नहीं है, बल्कि ये चुनाव शिवराज सिंह चौहान का चुनाव है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो मैंने सोचा कि 15 साल बाद ये आये हैं तो प्रदेश की प्रगति और जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे. लेकिन इस सरकार ने प्रदेश को 15 महीने में ही तबाह और बर्बाद कर दिया.
कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि 'जाके पांव न फटी बिवाई वो क्या जाने पीर पराई', उद्योगपति कमलनाथ तुम क्या जानो गरीबों और किसानों का दर्द. इन गरीबों और किसानों की सेवा मेरी जिंदगी है, मैं चौथी बार मुख्यमंत्री इन्हीं लोगों के कल्याण के लिए बना हूं. 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार जनता ने इस उम्मीद में बनाई कि ये अच्छा विकास करेंगे, लोगों की सेवा करेंगे लेकिन 15 महीने में ही कमलनाथ ने जनता के कल्याण की सभी योजनाएं बंद कर दी. कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया, फसल बीमा का भी लाभ नहीं दिया और गरीबों के कल्याण की अनेक योजनाएं भी बंद कर दी.