शिवपुरी। बीते दिनों अपनी तेज दौड़ को लेकर वायरल वीडियो के जरिए चर्चा में रहे 19 साल के रामेश्वर गुर्जर को अब प्रदेश का खेल मंत्रालय मदद करने जा रहा है. जीतू पटवारी ने रामेश्वर को आगे की ट्रेनिंग देने की घोषणा की है. खेल मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि अगर किसी के पास प्रदर्शन की क्षमता है तो खेल मंत्रालय उसकी हमेशा मदद करेगा.
शिवपुरी जिले की नरवर तहसील का रामेश्वर गुर्जर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महज 11 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पार करते दिख रहा है. इस वीडियो को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रमोट किया था और सीएम कमलनाथ से इस ओर ध्यान देने की गुजारिश की थी. खेल मंत्री जीतू पटवारी द्वारा ये वीडियो देखने के बाद रामेश्वर से मुलाकात करने के लिए उसे भोपाल बुलाया. केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू भी दरोगा की तारीफ कर चुके हैं.