मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

#MP के 'दरोगा' की दौड़ देख डाउन हो जाएगा #USAIN_BOLT का वोल्टेज - खेल समाचार

शिवपुरी के रामेश्वर उर्फ दरोगा धावक उसेन बोल्ट को टक्कर देने की दम रखता है. बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के 11 सेकंड में 100 मीटर दौड़ने वाले दरोगा को अब सरकार द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी.

शिवपुरी के रामेश्वर उर्फ दरोगा

By

Published : Aug 17, 2019, 10:09 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 7:05 AM IST

शिवपुरी। बीते दिनों अपनी तेज दौड़ को लेकर वायरल वीडियो के जरिए चर्चा में रहे 19 साल के रामेश्वर गुर्जर को अब प्रदेश का खेल मंत्रालय मदद करने जा रहा है. जीतू पटवारी ने रामेश्वर को आगे की ट्रेनिंग देने की घोषणा की है. खेल मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि अगर किसी के पास प्रदर्शन की क्षमता है तो खेल मंत्रालय उसकी हमेशा मदद करेगा.

ठीक से ट्रेंड किया जाए तो तोड़ सकता है उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड


शिवपुरी जिले की नरवर तहसील का रामेश्वर गुर्जर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महज 11 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पार करते दिख रहा है. इस वीडियो को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रमोट किया था और सीएम कमलनाथ से इस ओर ध्यान देने की गुजारिश की थी. खेल मंत्री जीतू पटवारी द्वारा ये वीडियो देखने के बाद रामेश्वर से मुलाकात करने के लिए उसे भोपाल बुलाया. केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू भी दरोगा की तारीफ कर चुके हैं.


सरकार से मदद मिलने के बाद रामेश्वर गुर्जर का कहना है कि वो देश के लिए पदक जीतना चाहता है, रामेश्वर गुर्जर उर्फ दरोगा ने कहा कि सरकार ने उन्हें अच्छी ट्रेनिंग देने का आश्वासन दिया है, वे सरकार का भरोसा नहीं तोड़ेंगे. दरोगा पर्याप्त साधन न होने के बाबजूद भी विश्व के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट के रिकॉर्ड को तोड़ने की भी हिम्मत दिखा रहा है. उसेन बोल्ट का 100 मीटर रेस में 9.58 सेकंड का है, जबकि रामेश्वर बिना किसी ट्रेनर के मात्र 10.16 सेकंड में 100 मीटर रेस पूरा कर लेता है.


रामेश्वर के कोच राजेन्द्र रावत जो कि एक शिक्षक है उनका कहना है कि रामेश्वर जरूर देश का नाम रोशन करेगा, उन्होंने बताया कि जब 'मैंने रामेश्वर को देखा तब इसके पास जूते भी नहीं थे, मैं रामेश्वर की पूरी मदद कर रहा हूं, जिससे वह आगे बढ़ सके.

Last Updated : Aug 18, 2019, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details