मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के Shivpuri में आदिवासी युवती से शादी कर घर लौटे युवक से परिजनों ने की मारपीट, पत्नी को भी पीटा - मप्र पति पत्नि से मारपीट

शिवपुरी में प्रेम विवाह के 8 साल बाद घर लौटे दंपति के साथ परिजनों ने मारपीट कर दी. युवक के घरवाले आदिवासी लड़की के साथ शादी से खुश नहीं थे और उन्हें घर से निकाल दिया था. युवक ने नई मोटरसाइकिल साइकिल खरीदी थी जिसकी पूजा करवाने पति पत्नि घर पहुंचे थे. बहू ने उनके साथ हुई मारपीट की शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है. (MP Crime News) (Shivpuri Crime News) (MP assault with daughter-in-law)

MP Crime News
मप्र क्राइम न्यूज

By

Published : Sep 9, 2022, 8:15 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी के देहरदा गांव में प्रेम विवाह कर 8 साल बाद घर लौटे पति-पत्नि के साथ घरवालों ने मारपीट कर दी. आठ वर्षों में युवक एक या दो बार अपनी पत्नी को लेकर अपने घर में रहने का प्रयास किया परन्तु उसकी पत्नी को नीची जाति का बताकर उसे घर में रहने नहीं दिया गया. कई वर्षों बाद उसकी पत्नी के कहने पर वह अपनी पत्नी को लेकर घर गया तो युवक के परिजनों ने अपनी बहू को भी जमकर पीट दिया. बहू ने अपने व उसके पति के साथ हुई मारपीट की शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है. (Shivpuri Crime News)

शिवपुरी में आदिवासी युवती से शादी कर घर लौटे युवक से परिजनों ने की मारपीट

घर से भाग कर किया था प्रेम विवाह:जानकारी के अनुसार देहरदा गांव के रहने वाले विनोद कुशवाह को 8 वर्ष पहले कोलारस की रहने वाली सपना आदिवासी से प्यार हो गया था. जब उसने सपना से शादी करने की पेशकश अपने परिजनों से की तो परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उसे आदिवासी महिला से शादी करने से मना कर दिया. लेकिन विनोद कुशवाह ने सपना आदिवासी के साथ भागकर शादी कर ली. शादी के कुछ वर्ष वाद जब विनोद और सपना ने घर आना चाहा तो उसे नहीं रहने दिया. (MP young man tribal girl gets married) (MP boy love marriage with tribal girl)

एमपी के डिंडौरी में प्रेम विवाह के चलते अपनों ने नहीं दिया कंधा, चंदे से हुआ बिटिया का अंतिम संस्कार

पिता ने बहू और बेटे को जमकर पीटा- प्रेम विवाह के बाद जब विनोद और उसकी पत्नी सपना को घर में प्रवेश नहीं मिला तो वह कोलारस रहने लगे थे. बीते दिन विनोद ने नई मोटरसाइकिल साइकिल खरीदी थी. जिसका पूजन करवाने के लिए वह अपनी पत्नी के कहने पर उसके घर गया हुआ था उसकी पत्नी सपना भी उसके साथ गई हुई थी. जहां कई वर्षों बाद देखकर सपना के ससुराल वाले भड़क गए और उसे बुरा-भला कहने लगे जब विनोद ने अपने परिजनों को रोका तो विनोद के पिता और भाई ने विनोद के साथ जमकर मारपीट कर दी. साथ ही ससुर ने अपनी बहू की भी पिटाई कर दी और जिस मोटरसाइकिल की पूजा करवाने पति पत्नि उनके घर गए हुए थे उसे भी तोड़ दिया. विनोद की पत्नी सपना का कहना है कि वह इन आठ वर्षों में एक या दो बाद ही उसके ससुराल गई लेकिन उसके ससुराल वालों ने उसे जाति सूचक कहते हुए उसे स्वीकार नहीं किया. सपना का कहना है की उसे उसके ससुरालियों ने अलग बर्तन में खाना और पानी दिया था. (MP assault with daughter-in-law)

ABOUT THE AUTHOR

...view details