शिवपरी। 21 से 30 जून तक ऑनलाइन मुईथाई बॉक्सिंग सेडो मध्यप्रदेश मुई थाई संघ ने स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले की टीम ने मुईथाई बॉक्सिंग के कोच हितेंद्र सिंह डांडे के मार्गदर्शन में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में जिले की टीम ने 6 मेडल जीतकर अपने कोच और जिले का नाम रोशन किया.
ऑनलाइन मुईथाई बॉक्सिंग स्टेट प्रतियोगिता में शिवपुरी ने जीते 6 मेडल - Online Muay Thai Boxing Sedo Boxing Competition
शिवपुरी जिले के खिलाड़ियों ने मुईथाई बॉक्सिंग सेडो प्रतियोगिता में 6 मेडल जीते हैं. जिसमें दो गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रांज मेडल शामिल हैं.
कोच के साथ खिलाड़ी
जिला मुई थाई बॉक्सिंग संघ शिवपुरी के महासचिव रंजना डांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रिधिमा डांडे और अरब सोलंकी को गोल्ड, चंद्रदीप सिंह को सिल्वर, वेनू गोपाल, सौर्यजीत चौहान और करण रजक को ब्रांज मेडल मिला.