मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साहब! मेरी दूसरी पत्नी आशिक के साथ भाग गई... जानिए बाइक पर क्यों मचा बवाल - पति ने शिवपुरी एसपी से की शिकायत

शिवपुरी से एक अनोखा मामला सामने आया है. सिरसौद थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक एसपी के पास पहुंचा और अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए. पीड़ित का कहना है कि उसकी दूसरी पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई, साथ ही उसकी बाइक भी ले गई. पीड़ित ने कहा कि अगर मेरी पत्नी के द्वारा कोई भी कार्यवाही मेरे और मेरे परिवार पर कराई जाती है तो उसे बेबुनियाद माना जाए.

Husband complaint to Shivpuri SP
पीड़ित पति ने शिवपुरी एसपी से की पत्नी की शिकायत

By

Published : Jan 11, 2023, 9:34 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 9:52 AM IST

पीड़ित पति ने शिवपुरी एसपी से की पत्नी की शिकायत

शिवपुरी।साहब मेरी पत्नी मुझे छोड़ कर तीन साल पहले चली गई, वह मेरी मोटरसाइकिल भी साथ ले गई थी, मांगने पर भी नहीं लौटा रही है, ऐसे में अगर मेरी मोटरसाइकिल से कोई हादसा घठित होता है तो इसका जिम्मेदार मुझे न ठहराया जाए. यह कहना है सिरसौद थाना क्षेत्र के छिरेंठा निवासी गोपाल पाल पुत्र रामचरण पाल का. दरअसल गोपाल पाल ने अपनी पत्नी की शिकायत एसपी से की है.

Shivpuri: मंदिर की परिक्रमा लगाते समय बॉयफ्रेंड के साथ भागी 3 बच्चों की मां, पति ने साले पर लगाए गंभीर आरोप

ग्राम पंचायत का पंचनामा लेकर पहुंचा पीड़ित पति:यूं तो पति-पत्नी की लड़ाई के कई मामले सामने आते रहते हैं लेकिन शिवपरी से जो मामला सामने आया उसे सुनकर एसपी भी दंग रह गए. दरअसल सिरसौद थाना क्षेत्र के छिरेंठा निवासी गोपाल पाल अपनी शिकायत के साथ ईटमा पंचायत का एक पंचनामा लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा. गोपाल ने बताया कि ''मेरी पहली पत्नी की मौत के बाद मैंने एक महिला से कोर्ट मैरिज कर ली थी. करीब तीन साल पहले पत्नी मुझे छोड़ कर चली गई और मेरी मोटरसाइकिल MP33ME7881 को भी अपने साथ ले गई. मुझे छोड़ने के बाद मेरी पत्नी शिवपुरी में किसी अन्य युवक के साथ रह रही है. युवक का आरोप है कि पत्नी मेरी बाइक वापस नहीं लौटा रही है ऐसे में अगर कोई भी घटना दुर्घटना मोटरसाइकिल से घटित होती है तो इसका जिम्मेदार मुझे ना ठहराया जाए''.

गाना गाकर पति ने ग्वालियर एसपी से पत्नी प्रताड़ना से बचाने की लगाई गुहार, देखें वीडियो

महिला बोली-मोटरसाइकिल ले जाने की शिकायत झूठी: इसके अलावा पीड़ित ने कहा कि अगर कोई भी कार्यवाही मेरी पत्नी के द्वारा मेरे और मेरे परिवार पर कराई जाती है तो उसे बेबुनियाद माना जाए, इन सभी मुख्य बंधुओं का एक पंचनामा बनाकर पंचायत से वह अपने साथ लाया है, इस पंचनामा को शिकायत के साथ एसपी ऑफिस में जमा करा दिया गया है. वहीं महिला का कहना है कि वह गोपाल के साथ नहीं रहना चाहती है उसका केस फिलहाल कुटुंब न्यायालय में चल रहा है. मोटरसाइकिल ले जाने की शिकायत जूठी दर्ज कराई गई है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details