शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ठुनी गांव में एक विवाहिता को अपने पति की यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है. विवाहिता पर जेठ से जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाया गया, जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसे घर से भगा दिया. महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
विवाहिता ने बताया दर्द: महिला के अनुसार, ''मेरी शादी दो वर्ष पहले ठुनी गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. पिता ने शादी में घर गृहस्थी का सभी सामान सहित बाइक और ढाई लाख नगद दिए थे. शादी के एक साल के भीतर पति का असली चेहरा सामने आने लगा, वह मुझे प्रताड़ित करने लगा. इस बीच मुझे एक बेटा भी पैदा हुआ, लेकिन पति की प्रताड़ना कम नहीं हुई''.
छोटे कद का था जेठ, नहीं हुई थी शादी:''मेरा एक जेठ भी है जिसका कद बहुत ही कम है, छोटे कद का होने के चलते जिसकी शादी नहीं हो सकी थी. ससुरालियों ने जेठ की शादी के कई प्रयास किए थे परंतु सभी प्रयास असफल रहे. फिर एक दिन उसके सास ने कहा कि अपने मायके से 2 लाख रुपए लाओ या फिर बड़े बेटे के साथ रहने लगो. यहीं से मेरे जीवन की परेशानियों का दौर शुरू हुआ''.
पति ने मेरी छोटी बहिन से शादी की रखी बात:''सास द्वारा की गई घिनोनी बात को मैंने अपने पति को बताई तो पति भी यही बात कहने लगा कि उसके बड़े भाई की शादी नहीं हो पा रही है, हमारी शादी को भी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, तुम बड़े भाई के साथ रहने लगो और तुम्हारी छोटी बहिन से में शादी कर लूंगा. मैंने ऐसा करने से मना किया तो पति 2 लाख रुपए की मांग करने लगा, इसके बाद पति की प्रताड़ना बढ़ने लगी''.