मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में बाइक चलाकर कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे मंत्री तुलसीराम सिलावट, वीडियो हुआ वायरल - मंत्री सिलावट कोलारस

शिवपुरी पंहुचे जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एक कार्यकर्ता से मिलने बाइक चलाकर उसके घर जा पहुंच गए. जिसका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंत्री सिलावट कार्यक्रम में देरी के चलते पहला जाने से मना कर दिया लेकिन जब उनको बताया गया कि सिंधिया घराने के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं ये सुनते ही कार से उतरकर मिलने पंहुच गए.(Minister Tulsiram Silawat) (Tulsiram Silawat bike video) (Shivpuri visit Tulsiram Silawat)

shivpuri visit minister tulsiram silawat
शिवपुरी में बाइक से कार्यकर्ता के घर पंहुचे मंत्री तुलसीराम सिलावट

By

Published : Oct 29, 2022, 9:15 PM IST

शिवपुरी। जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट का कार्यकर्ता से मिलने का अलग अंदाज देखने को मिला, जहां मंत्री सिलावट कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सेसई सड़क पर रहने वाले कार्यकर्ता के घर बाइक चलाकर जा पहुंचे, जहां उनका शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया. मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने आरक्षित समय में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. कार्यक्रम में देरी होने के बावजूद कार से उतरकर बाइक से कार्यकर्ता के घर जाने का वीडियो फोटो,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. (Shivpuri visit Tulsiram Silawat)

कार्यकर्ता के घर पंहुचे मंत्री तुलसीराम सिलावट

Shivpuri News: जिला शिक्षा अधिकारी हुए निलंबित, शिक्षिका से बात करने का ऑडियो हुआ था वायरल

सिंधिया का नाम सुनते ही कार से उतर गए सिलावट: जानकारी के अनुसार मंत्री तुलसी सिलावट शुक्रवार को कोलारस विधानसभा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सेसई गांव में सड़क पर उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया था. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मांगीलाल शर्मा ने मंत्री तुलसीराम सिलावट से कुछ देर के लिए घर चलने का आग्रह किया था. मंत्री तुलसी सिलावट पहले ही तीन घंटे लेट थे उन्हें आगे कार्यक्रम में जाना था. मंत्री ने कार्यकर्ता से फिर कभी घर आने की बात कही थी. इसी दौरान पास खड़े कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने मंत्री तुलसी सिलावट को बताया कि यह कार्यकर्ता हमारे नेता स्व. माधवराव सिंधिया के समय के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं और इनकी सिंधिया परिवार से काफी निष्ठा है. बस इतना ही सुन कर मंत्री सिलावट कार में से उतर कर पास में खड़ी कार्यकर्ता की स्कूटी चलाकर कार्यकर्ता के घर पहुंचे. (Minister Tulsiram Silawat) (Tulsiram Silawat bike video)

ABOUT THE AUTHOR

...view details