शिवपुरी। कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद पार्क प्रबंधन के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. यहां बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3:00 बजे चीता ट्रैकिंग टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में जहां 3 वनकर्मी घायल हो गए, वहीं, ट्रैकिंग में लगे वाहन में भी ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर दी. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने चीता ट्रैकिंग टीम को डकैत समझ कर उन पर हमला कर दिया. घायल वन कर्मियों ने घटना की शिकायत गुरुवार की सुबह पोहरी थाने में दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने घायल वन कर्मियों को मेडिकल के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डकैत समझकर किया चीता ट्रैकिंग टीम पर हमला:जानकारी के अनुसार, कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम बुधवार की देर रात कूनो से भागी मादा चीता आशा की तलाश में पोहरी थाना क्षेत्र के बुराखेड़ा गांव में चीते की लोकेशन को ट्रेस करने पहुची थी. रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने चीता ट्रैकिंग टीम को डकैत समझकर उन पर हमला कर दिया. हमले में टीम के पवन अग्रवाल, विकेश गुर्जर, हुकुम सिंह यादव घायल हो गए. वहीं, ट्रैकिंग में लगे वाहन को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.