शिवपुरी। जिले की नरवर तहसील के सिमरिया गांव के पास एक साधु-संतों के दौड़ते वाहन में अचानक से आग भड़क गई. (Shivpuri vehicle fire) वाहन में सवार सभी साधु संतों ने कूद कर अपनी जान बचाई. आगजनी की इस घटना में साधु संतों की जान तो बच गई लेकिन उनका वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
Shivpuri Vehicle Fire:साधु-संतों से भरे वाहन में भड़की आग, साधुओं ने कूदकर बचाई जान, वाहन जलकर खाक - शिवपुरी सड़क पर वाहन जलकर खाक
शिवपुरी जिले में सड़क पर दौड़ते साधु-संतों से सवार वाहन में शार्ट सर्किट के चलते आग भड़क गई. इस दौरान साधुओं ने तो कूदकर जान बचा ली लेकिन वाहन जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि, पिकअप वाहन में 15 से 20 क्विंटल धान भरी हुई थी.
शिवपुरी वाहन में अचानक लगी आग
Shivpuri में धू-धू कर जली धान से भरी ट्राली [VIDEO]
15 से 20 क्विंटल भरी थी धान:साधु संतों का वाहन जब सिमरिया गांव से होकर गुजर रहा था. इसी दौरान चलते वाहन में शार्ट सर्किट की वजह से आग भड़क गई. बड़की आग को देखकर साधु-संतों ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई. लेकिन पिकअप लोडिंग वाहन जलकर पूरी तरीके से खाक हो गया. पिकअप वाहन में करीबन 15 से 20 क्विंटल धान भरी हुई थी वह भी आग की चपेट में आने से जलकर खाख हो गई.