मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Vehicle Fire:साधु-संतों से भरे वाहन में भड़की आग, साधुओं ने कूदकर बचाई जान, वाहन जलकर खाक - शिवपुरी सड़क पर वाहन जलकर खाक

शिवपुरी जिले में सड़क पर दौड़ते साधु-संतों से सवार वाहन में शार्ट सर्किट के चलते आग भड़क गई. इस दौरान साधुओं ने तो कूदकर जान बचा ली लेकिन वाहन जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि, पिकअप वाहन में 15 से 20 क्विंटल धान भरी हुई थी.

Shivpuri vehicle fire
शिवपुरी वाहन में अचानक लगी आग

By

Published : Nov 16, 2022, 10:07 PM IST

शिवपुरी। जिले की नरवर तहसील के सिमरिया गांव के पास एक साधु-संतों के दौड़ते वाहन में अचानक से आग भड़क गई. (Shivpuri vehicle fire) वाहन में सवार सभी साधु संतों ने कूद कर अपनी जान बचाई. आगजनी की इस घटना में साधु संतों की जान तो बच गई लेकिन उनका वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.

शिवपुरी वाहन में अचानक लगी आग
गाड़ी में थे पांच संत:जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गिरिराज जी गोवर्धन के रहने वाले पांच संत अपने पिकअप लोडिंग वाहन से शिवपुरी जिले के नरवर तहसील पहुंचे थे. संत रामदास महाराज ने बताया कि वह गांव-गांव जाकर भिक्षा में धान की फसल मांगने का कार्य कर रहे थे. वह हर वर्ष धान की फसल की कटाई के समय नरवर तहसील क्षेत्र में रहते थे.

Shivpuri में धू-धू कर जली धान से भरी ट्राली [VIDEO]

15 से 20 क्विंटल भरी थी धान:साधु संतों का वाहन जब सिमरिया गांव से होकर गुजर रहा था. इसी दौरान चलते वाहन में शार्ट सर्किट की वजह से आग भड़क गई. बड़की आग को देखकर साधु-संतों ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई. लेकिन पिकअप लोडिंग वाहन जलकर पूरी तरीके से खाक हो गया. पिकअप वाहन में करीबन 15 से 20 क्विंटल धान भरी हुई थी वह भी आग की चपेट में आने से जलकर खाख हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details