मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Vehicle Checking: वाहन चेकिंग के दौरान सांसद प्रतिनिधि और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद, देखें वीडियो - Shivpuri police And sansad pratinidhi Controversy

शिवपुरी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने जब गाड़ियों को पकड़कर कागजात मांगे तो उनके पास सांसद प्रतिनिधि का फोन आना शुरू हो गया. जब पुलिस ने बाइक नहीं छोड़ी तो खुद सांसद प्रतिनिधि पुलिसकर्मियों के पास पहुंचकर भला-बुरा सुनाने लगे. इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई. इस बातचीत का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. (Shivpuri MP representative Viral video) (Shivpuri vehicle checking) (Shivpuri police And sansad pratinidhi Controversy) (Shivpuri police And sansad representative vivad)

Shivpuri police And sansad pratinidhi Controversy
वाहन चेकिंग के दौरान सांसद प्रतिनिधि और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद

By

Published : Sep 29, 2022, 1:48 PM IST

शिवपुरी।जिले में कोतवाली थाना पुलिस बीते शाम थाने के बाहर वाहनों को पॉइंट लगा कर चेक कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने तीन बाइकों को चेकिंग के लिए रोक लिया. दो बाइक को छुड़वाने के लिए सांसद प्रतिनिधि ने मौजूद पुलिसकर्मियों से बात कर दोनों को छुड़वा दिया. कुछ देर बाद तीसरी बाइक छोड़ने के लिए पीजी कॉलेज के सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित का फोन पुलिसकर्मियों के पास आ गया. पीजी कॉलेज के सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित के इस फोन कॉल को पुलिस ने अनसुना किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई.(Shivpuri MP representative Viral video)

वाहन चेकिंग के दौरान विवाद

सांसद प्रतिनिधि और पुलिस के बीच बहस: सांसद प्रतिनिधि के फोन कॉल के बाद भी जब पुलिस ने बाइक को नहीं छोड़ा तो मौके पर पीजी कॉलेज के सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित पहुंच गए. इसके बाद पुलिस और मयंक दीक्षित के बीच काफी देर तक बहस चलती रही. मयंक दीक्षित ने पुलिसकर्मी पर सांसद प्रतिनिधि के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगाए. हालांकि कुछ देर बाद एसआई दीपक पलिया ने मामले को शांत करा दिया. सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित ने भी अपने कार्यकर्ता की बाइक का चालान कटवाया और मौके से अपने साथियों के साथ निकल गए.

ऐसा क्या हुआ कि पुलिस को सांसद प्रतिनिधि के घर छापा मारना पड़ा, क्यों हुआ मंदसौर एसपी का तबादला? जानिए...

सांसद के जोड़े हाथ:पीजी कॉलेज के सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित ने बताया कि युवा मोर्चा का कार्यक्रम बीते दिन आयोजित किया गया था. इसमें कार्यकर्ता पहुंच रहे थे. इस बीच एक बाइक को पुलिस ने रोक लिया था. जिसे छुड़वाने के लिए उनके द्वारा पुलिसकर्मी से बात की गई थी. पुलिसकर्मी ने लोकसभा सांसद डॉक्टर के.पी यादव के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किया. और कहा कि, "तुम्हारे सांसद से हाथ जोड़ लिए तो वह मेरा प्रमोशन थोड़ी करवा देंगे". इसी बात को लेकर वह सिटी कोतवाली पहुंचे थे.(Shivpuri MP representative Viral video) (Shivpuri vehicle checking) (Shivpuri police And sansad pratinidhi Controversy) (Shivpuri police And sansad representative vivad)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details