शिवपुरी।जिले में कोतवाली थाना पुलिस बीते शाम थाने के बाहर वाहनों को पॉइंट लगा कर चेक कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने तीन बाइकों को चेकिंग के लिए रोक लिया. दो बाइक को छुड़वाने के लिए सांसद प्रतिनिधि ने मौजूद पुलिसकर्मियों से बात कर दोनों को छुड़वा दिया. कुछ देर बाद तीसरी बाइक छोड़ने के लिए पीजी कॉलेज के सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित का फोन पुलिसकर्मियों के पास आ गया. पीजी कॉलेज के सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित के इस फोन कॉल को पुलिस ने अनसुना किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई.(Shivpuri MP representative Viral video)
सांसद प्रतिनिधि और पुलिस के बीच बहस: सांसद प्रतिनिधि के फोन कॉल के बाद भी जब पुलिस ने बाइक को नहीं छोड़ा तो मौके पर पीजी कॉलेज के सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित पहुंच गए. इसके बाद पुलिस और मयंक दीक्षित के बीच काफी देर तक बहस चलती रही. मयंक दीक्षित ने पुलिसकर्मी पर सांसद प्रतिनिधि के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगाए. हालांकि कुछ देर बाद एसआई दीपक पलिया ने मामले को शांत करा दिया. सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित ने भी अपने कार्यकर्ता की बाइक का चालान कटवाया और मौके से अपने साथियों के साथ निकल गए.