मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी से शादीशुदा महिलाएं हो रहीं गायब! एक दिन में 4 शिकायत, 3 महिलाएं 1 युवती लापता - shivpuri latest news

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से 3 शादीशुदा महिलाएं और 1 युवती अचानक लापता हो गईं. शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिजनों की बातें सुन पुलिस भी चौंक गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सभी की तलाश शुरू कर दी गई है.

Shivpuri Women missing case
शिवपुरी से शादीशुदा महिलाएं गायब

By

Published : Apr 5, 2023, 4:36 PM IST

शिवपुरी।जिले में शादीशुदा महिलाओं के गायब होने का मामला सामने आया है. यहां पिछले 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 3 शादीशुदा महिलाओं सहित एक 19 वर्षीय युवती लापता हो गईं. इनमें से एक महिला को पुलिस ने 24 दिन पहले बरामद कर पति के सुपुर्द किया था. यही महिला फिर एक बार 2 बच्चों को घर पर छोड़कर लापता हो गई. दूसरी महिला बैंक से पैसे निकालने गई लेकिन वापस नहीं लौटी. तीसरी महिला बिना बताए घर से लापता हो गई. इसी तरह 19 वर्षीय युवती किराना का सामान लेने गई और बाजार से ही लापता हो गई. सभी मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दो बच्चों की मां घर से गायब:तेंदुआ थाना क्षेत्र के चिलावद गांव से 25 वर्षीय महिला मंगलवार को अपने घर से गायब हो गई. महिला 24 दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के लालमाटी से गायब हई थी. जिसे पुलिस ने 11 मार्च को बरामद कर पति के सुपुर्द किया था. पति उसे अपने गांव चिलावद ले गया था. 2 बच्चों की मां एक बार फिर चिलावद गांव से गायब हो गई है. इसकी रिपोर्ट उसके पति ने तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है.

बैंक गई महिला नहीं लौटी घर:पोहरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव के आदिवासी ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, उसकी पत्नी बैंक से पैसे निकालने पोहरी गई थी. जो वापस घर नहीं पहुंची. पोहरी थाना पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.

लव मैरिज के 4 साल बाद भागी पत्नी:पोहरी थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय महिला बिना बताए घर से लापता हो गई. महिला के पति अभिषेक खटीक ने अपनी सास के साथ पोहरी थाने में पत्नी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई है. अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसने परिवार की सहमति से प्रेम-विवाह किया था. शादी के 4 साल बाद अचानक उसकी पत्नी घर से लापता हो गई.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

बाजार से युवती लापता:पोहरी बाजार में सामान लेने गई 19 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई है. युवती के भाई ने पोहरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पोहरी थाना टीआई बलविंदर सिंह ढिल्लन ने बताया कि युवती सहित 2 अन्य शादीशुदा महिलाओं के गुम हो जाने के मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details