शिवपुरी।जिले में शादीशुदा महिलाओं के गायब होने का मामला सामने आया है. यहां पिछले 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 3 शादीशुदा महिलाओं सहित एक 19 वर्षीय युवती लापता हो गईं. इनमें से एक महिला को पुलिस ने 24 दिन पहले बरामद कर पति के सुपुर्द किया था. यही महिला फिर एक बार 2 बच्चों को घर पर छोड़कर लापता हो गई. दूसरी महिला बैंक से पैसे निकालने गई लेकिन वापस नहीं लौटी. तीसरी महिला बिना बताए घर से लापता हो गई. इसी तरह 19 वर्षीय युवती किराना का सामान लेने गई और बाजार से ही लापता हो गई. सभी मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दो बच्चों की मां घर से गायब:तेंदुआ थाना क्षेत्र के चिलावद गांव से 25 वर्षीय महिला मंगलवार को अपने घर से गायब हो गई. महिला 24 दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के लालमाटी से गायब हई थी. जिसे पुलिस ने 11 मार्च को बरामद कर पति के सुपुर्द किया था. पति उसे अपने गांव चिलावद ले गया था. 2 बच्चों की मां एक बार फिर चिलावद गांव से गायब हो गई है. इसकी रिपोर्ट उसके पति ने तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है.
बैंक गई महिला नहीं लौटी घर:पोहरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव के आदिवासी ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, उसकी पत्नी बैंक से पैसे निकालने पोहरी गई थी. जो वापस घर नहीं पहुंची. पोहरी थाना पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.