मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Suspicious death महिला की मौत पर बवाल, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, जाने कैसे हुई महिला मौत - शिवपुरी पति मौत का कारण एक्सीडेंट बताया

मार्डन समय में संतान प्राप्ति करना मुश्किल नहीं है. प्राकृतिक संतान सुख न मिले तो लोग मार्डन तकनीकी सुविधाओं के जरिये संतान सुख प्राप्त कर सकते हैं. इसके बावजूद भी ग्रामीण इलाकों में पुरुष संतान सुख न देने पर महिलाओं पर अत्याचार करते रहते हैं. यहां तक की कभी कभी यह कमी महिला की मृत्यु का कारण तक बन जाती है. इसी तरह का एक मामला शिवपुरी से सुनने में आया है. मायापुर थाना क्षेत्र की उक्त घटना में एक निसंतान महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. जबकि पति उसे दुर्घटना बता रहा है. (shivpuri suspicious death of woman) (shivpuri ruckus over the death of the woman) (shivpuri family accuse husband of murder)

shivpuri ruckus over the death of the woman
मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Oct 7, 2022, 7:52 PM IST

शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र में एक महिला अपने पति के साथ मायके से ससुराल बाइक पर सवार होकर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी की मौत बाइक से गिरने के कारण हुई है. वहीं महिला के मायके वालों ने पति पर हत्या करना का आरोप लगाए हैं. (shivpuri ruckus over the death of the woman)

जाने पूरा घटनाक्रमः मिली जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय विमला परिहार अपने पति रामसेवक से विवाद होने के बाद अपने मायके बघारी में कई दिनों से रह रही थी. शुक्रवार को विमला का पति उसे लेने मायके बघारी पहुंचा था. जहां उसने आगे लड़ाई झगड़ा ना करने की बात कही थी. मंदिर पर भी जाकर कसम खाई थी, कि आगे से वह अपनी पत्नी विमला से कभी लड़ाई झगड़ा नहीं करेगा. पति की तमाम दलीलों को सुनकर मायके वाले विमला को उसके पति रामसेवक के साथ भेजने को तैयार हो गए. इसके बाद दोनों पति पत्नी अपने घर मानपुर के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले थे. (shivpuri family accuse husband of murder) (shivpuri suspicious death of woman)

रास्ते में हुई पत्नी की मौतः दोनों पति-पत्नी मानपुर की ओर बाइक पर सवार होकर निकले थे. लेकिन ससुराल पहुंचने से पहले विमला की मौत की खबर मायके में पहुंच गई. विमला के पति रामसेवक का कहना था कि विमला बाइक पर सवार थी. इसी दौरान उसे चक्कर आ गया था और वह बाइक से नीचे गिर गई जिससे उसके सिर में चोट आई थी. उसने अपनी पत्नी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. दूसरी ओर विमला के मायके वालों का आरोप है कि उसका पति झूठ बोल रहा है. विमला के पति ने विमला की रास्ते में हत्या कर दी है. इसकी शिकायत विमला के मायके वालों ने मायापुर थाने में दर्ज कराई है. महिला के मायके वालों का कहना है कि विमला का पति रामसेवक विमला को मारने के बाद उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गया. (shivpuri know how the woman died) (shivpuri suspicious death of woman)

निसंतान विमला से पति करता था मारपीटः महिला के मायके वालों का कहना है कि विमला को शादी के बाद से बच्चे पैदा नहीं हुए थे. इसी के चलते विमला का पति उस पर अत्याचार करता रहता था. उसे प्रताड़ित भी करता था. 15 दिन पहले रामसेवक ने विमला के साथ मारपीट कर दी थी. जिसके बाद विमला को अपने घर ले आए थे. मायापुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (shivpuri suspicious death of woman) (shivpuri ruckus over the death of the woman)

ABOUT THE AUTHOR

...view details