शिवपुरी।शहर में साफ-सफाई और स्वछता का बीड़ा उठाने वाली नगर पालिका ने अब शहरवासियों को गौ सेवा का पुण्य लाभ दिलवाने का बीड़ा भी उठा लिया है. इसी के चलते शिवपुरी नगर पालिका ने एक नया नवाचार शुरू किया है, नगर पालिका ने गौ रोटी बैंक की शुरूआत की है. जिसके तहत नगर पालिका का एक वाहन हर रोज शहर के वार्डों में जाकर घर-घर से रोटी कलेक्ट करेगा. यह रोटियां गौशाला पहुंचाई जाएंगी, ताकि गाय को पोषण और शहरवासियों को पुण्य प्राप्त हो सके. यह प्रदेश का पहला ऐसा प्रयोग है जो प्रशासनिक स्तर पर शुरू किया गया है.
हर कोई दे सकता है अपना योगदान
सभी शहरवासी इसमें अपना योगदान दे सकते हैं, और बनाई गई पहली रोटी आप गाय के लिए निकाल कर रख सकते हैं. यह प्रथा पहले से ही चली आ रही है, जहां सभी के घर में गाय के लिए बनाई गई पहली रोटी रखी जाती थी.आज भी कई घरों में गाय के लिए पहली रोटी बनाई जाती है, लेकिन अगल बात है कि गाय ना रहने से वह दे नहीं पाते हैं. इसलिए गाय रोटी बैंक शिवपुरी नगर पालिका चला रही है. जिसमें इच्छुक व्यक्ति अपने हिसाब से खाना उसमें डाल सकते हैं.