शिवपुरी।जिले केझिंगुरा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय नशेड़ियों का अड्डा बन चुकी है. स्कूल में शाम टाइम स्मैक का नशा करने वाले बेखौफ बैठे रहते हैं. स्कूल प्रांगण में खुलेआम नशा करते हैं. इस मामले को लेकर बच्चों के अभिभावक और वार्ड के पार्षद ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन अब तक कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. अभिभावकों ने पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान उठाया तो वहीं पार्षद का कहना है कि, इस नशे के अड्डे की वजह टूटी हुई दीवार है.
शाम होते ही लग जाती है नशेड़ियों की पाठशाला बिखरी रहतीं है नशे की सिरिंज:झिगुरा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा काफी समय से टूटा हुआ है. इससे सटा हुआ एक खंडर भी है. इस खंडर में नशा करने वालों का जमावड़ा लगता है. इस खंडहर और स्कूल परिसर में स्मैकियों द्वारा लगाई गई सिरिंज और सुई सेट भी फैली हुई हैं. स्कूल के छात्र-छात्राओं को खतरा बना रहता है. इसके बाद भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.
MP में स्कूली बच्चियों में नशे की लत! स्वास्थ्य विभाग के सर्वे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, BJP बोली सर्वे की स्टडी करेंगे
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई:प्राथमिक शासकीय विद्यालय झिंगुरा के शौचालय में गंदगी का अंबार है. यहां भी नशे की सामग्री फैली पड़ी है. यहां नशे के इंजेक्शन के साथ-साथ चिलम भी पड़ी है. प्रभारी बोली ऐसा कुछ नहीं है. मामले में स्कूल प्रभारी मीनाक्षी ढींगरा का कहना है कि, यहां कोई भी अनैतिक कार्य नहीं किया जाता है. पार्षद एमडी गुर्जर ने बताया कि, इस नशे के अड्डे को बंद कराने के लिए शिक्षा विभाग और 181 पर कई बार शिकायत की फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई.मामले में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर का कहना है कि, विद्यालय का निरीक्षण कराया जाएगा. बाउंड्री वॉल के लिए भी प्रस्ताव बनाएंगे. तब तक इस प्रकार की अगर गतिविधि हो रहीं हैं तो उनको रोकने के लिए अस्थाई प्रयास करें.