ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Sisters Death संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चियों की मौत, मां और बड़ी बहन अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस - शिवपुरी जिला अस्पताल

शिवपुरी में दो बच्चियों की फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई है, वहीं मां और बड़ी बहन अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिजल्ट आने के बाद स्पष्ट होगा की कैसे बच्चियों की मौत हुई है.

Shivpuri Innocent Sisters Death
शिवपुरी मासूम बहनों की मौत
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:26 PM IST

शिवपुरी।सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के धोलागढ़ में तबीयत बिगड़ने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई, वहीं उनकी मां और बड़ी बहन का शिवपुरी के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मासूमों की मौत का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है, लेकिन परिवार के बताने पर कद्दू की सब्जी खाने से तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. दोनों मासूमों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

तबीयत बिगड़ने से दो मासूमों की मौत:सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के धोलागढ़ गांव के रहने वाले मुकेश धाकड़ अपनी पत्नी सीमा और तीन बेटियों रेनू (4), रिया (2) और रुचिता (4 माह) के साथ रहते हैं. मुकेश ने बताया कि बीती रात सीमा ने कद्दू की सब्जी और रोटी बनाई थी. जिसे सभी ने रात 9 बजे खाया. रिया और रुचिता ने दूध पिया था, जिसके बाद सभी सो गए थे. रात 12 बजे रिया को उल्टियां होने लगी, इसके कुछ देर बाद ही उसकी सबसे बड़ी बेटी रेनू को भी उल्टियां होनी शुरू हो गई. दोनों बेटियों को उसकी मां सीमा संभाल रही थी. सुबह 4 बजे से बच्चों की मां सीमा को भी उल्टियां होनी शुरू हो गई थी, इसके बाद चार माह की बेटी रुचिता को भी उल्टियां होने लगी. मुकेश ने बताया कि सबकी तबीयत बिगड़ता देख उसने धोलागढ़ के एक प्राइवेट डॉक्टर को घर लाया, जिसकी सलाह पर वह सभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने रुचिता और रिया को मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्चों की मां और उसकी सबसे बड़ी बेटी को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया गया, जिनका इलाज चल रहा है.

Balaghat Boys Hostel में दूषित खाना खाने से बच्चे हो रहे बीमार, छात्रावास अधीक्षक गायब

पुलिस मामले की जांच में जुटी:इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस दोनों मासूमों कि मौत कि जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details