शिवपुरी।जिले की पिछोर विधानसभा के भौती थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया है, इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है वहीं एक बच्चे सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. फिलहाल घोयलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. इसके अलावा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में शुरू कर दी है.
शिवपुरी सड़क हादसे में 1 की मौत 3 गंभीर घायल:जानकारी के अनुसार भौंती के गणेश मोहल्ले में दीवाली के दिन एक बोलेरो पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर एक मकान की दीवार तोड़कर घर में जा घुसा, वाहन की टक्कर से दीवार भरभराकर गिर गई. इसके बाद घर के अंदर मौजूद नजमा खान और उसके 3 साल का नाती उजेर खान दीवार के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.