शिवपुरी। एबी रोड स्थित देहरदा में संचालित अशासकीय स्कूल बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की सूचना लगते ही ग्रामीण सहित बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. गनीमत यह रही कि, बस की रफ्तार धीमी थी. इससे बस में सवार किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई. (shivpuri School Bus Accident) (Shivpuri School Bus Overturns)
टायर फटने से हुआ हादसा:मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे के आसपास यह हादसा हुआ था. (Shivpuri Road Accident ) इस बस में उकावल सहित अन्य गांव के बच्चे स्कूल पढ़ने जा रहे थे. हर रोज की तरह स्कूल बस बच्चों को लेने उकावल गांव पहुंची थी. बच्चों को बैठाकर स्कूल की ओर जब जा रही थी. तभी आचानक बस का टायर फटने से असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई.