शिवपुरी।शहर में माता विसर्जन के लिए जा रहे चल समारोह की भीड़ में एक अनियंत्रित बोलेरो कार जा घुसी. इस हादसे में बोलेरो की टक्कर से 4 लोग घायल हुए हैं. बोलेरो की टक्कर से डीजे को भी नुकसान पहुंचा है. घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे.
चार लोगों को मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार, तारकेश्वरी कॉलोनी के दुर्गा पंडाल में विराजी गई मां भगवती के विसर्जन के लिए चल समारोह को डीजे ढोल के साथ निकाला जा रहा था. माता की झांकी जैन डेयरी के पास पहुंची तभी एक बोलेरो इसी रास्ते पर पहुंची, जिसे निकालने के लिए चल समारोह में मौजूद लोगों ने साइड से निकलने के लिए जगह दी. परंतु कार चालक का पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर चल समारोह में मौजूद कई लोगों में टक्कर मारते हुए डीजे में जा घुसी.