मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान से शिवपुरी आ रही बारातियों से भरी बोलेरो पलटी, 9 लोग घायल - Bolero overturned in Shivpuri

राजस्थान से शिवपुरी आ रही बारातियों से भरी बोलेरो पलट गई. इस हादसे में महिला सहित 9 लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

shivpuri road accident
शिवपुरी में बारातियों से भरी बोलेरो पलटी

By

Published : May 15, 2023, 6:20 PM IST

शिवपुरी।कोलारस विधानसभा क्षेत्र के तेंदुआ थाना इलाके में सड़क हादसा हो गया. कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे स्थित कोटा-नाके के पास राजस्थान से शिवपुरी आ रही बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस हादसे में महिला सहित 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक को बचाने के चक्कर में सड़क हादसा हो गया.

बारातियों से भरी बोलेरो पलटी:मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी में जाटव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन था. राजस्थान के शाहाबाद थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव से बारात आ रही थी. तभी कोटा-नाके के पास शिवपुरी आ रही बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए. सतीश जाटव पुत्र रमेश जाटव की सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी होनी थी.

  1. बैतूल में भीषण सड़क हादसा, खड़े डंपर से टकराई बस, 10 घायल, 3 की हालत गंभीर
  2. MP Singrauli Bus Accident : बारातियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 3 लोगों की मौत, 12 की हालत गंभीर
  3. MP: सागर में घाट के मोड़ पर पलटी बस, 4 लोगों की मौत, 35 घायल, बस काटकर निकाले गए शव

गाड़ी के ड्राइवर ने बताई घटना: गाड़ी के ड्राइवर युवराज सेन ने बताया कि "कोटा-नाका से होकर बोलेरो गुजर रही थी. इसी दौरान बोलेरो को सामने एक बाइक आ गई और उसको बचाने के चक्कर में बोलेरे अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर मौजूद राहगीरों ने सड़क हादसे की जानकारी पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. इस हादसे में 2 लोगों की हालत गंभीर है. 7 लोगों को मामूली चोटें आई हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details