शिवपुरी।मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गये जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है वहीं 3 घायलों का शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है. [Shivpuri Accident]
आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर हुई दुर्घटना :शिवपुरी में ये दुर्घटना आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर देर रात करीब 1:30 बजे हुई, जब गिरराज जी मंदिर से परिक्रमा कर लौट रहे शिवपुरी के श्रद्धालुओं की एक तेज रफ्तार बोलेरो कार आयशर लोडिंग वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से लोडिंग वाहन में जा भिड़ी. इस दर्दनाक हादसे में बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को सतनवाड़ा थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया.
तेज रफ्तार बोलेरो कार आयशर लोडिंग वाहन से भिड़ी Road accident शिवपुरी में बाइक सवार की मौके पर मौत, ट्रॉली का एक्सल टूटा किसान जख्मी, बैतूल में ट्रक से भिड़ी बस 40 घायल
गिरराज जी मंदिर से परिक्रमा कर लौट रहे थे श्रद्धालु: जानकारी के अनुसार बोलेरो क्रमांक एमपी 33 सी 8310 में शिवपुरी का एक राठौर परिवार गोवर्धन गिरराज जी मंदिर में परिक्रमा के लिए गया था. लौटने समय खूबत घाटी में एक आयशर को ओवरटेक करने के चक्कर में गाड़ी आयशर में पीछे जा घुसी. यह हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो में सवार शांति राठौर ( पत्नी रामप्रसाद राठौर उम्र 55 साल), परमानंद (पुत्र बंटी राठौर उम्र 35 साल निवासी मनियर), अनुराज राठौर (उम्र 15 साल निवासी मनियर) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. [Shivpuri road accident 3 died]
सतनवाड़ा थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि "दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. बोलेरो के चालक द्वारा आईसर लोडिंग वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में हादसा हुआ है. मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है".