शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के पगारा गांव में एक महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.(Shivpuri crime news) इसके बाद जब पति को इस बात का पता चला तो आरोपी ने महिला के पति को जबरजस्ती शराब में जहर मिलाकर मारने का प्रयास किया. (Shivpuri rape case) पीड़ित महिला के पति को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जबरदस्ती किया दुष्कर्म: पीड़िता ने बताया कि गांव का रहने वाला एक युवक उसके घर आ धमका उस समय उसका पति घर में सोया हुआ था. युवक ने दरवाजा खटखटाते हुए बताया कि उनकी रस्सी से बंधी हुई बकरी छूट कर भाग गई है. जैसे ही में घर के बाहर बकरियों के पास पहुंची तो युवक ने हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. चींख पुकार सुनकर पति घर से बाहर आया. पति को देख युवक मौके से भाग निकला.