मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Rape Case: महिला ने पार्षद पति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत, होटल में बनाया था हवस का शिकार

फरीदाबाद निवासी एक महिला ने शिवपुरी जिले के पार्षद पति पर रेप का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है. दरअसल दो सहेलियां लोड़ी माता के दर्शन करने नरवर पहुंची थीं. जहां एक महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. वहीं दूसरी महिला के साथ होटल के नौकर ने रेप की कोशिश की.

By

Published : Jul 30, 2023, 10:59 AM IST

Councilor husband accused of rape in shivpuri
शिवपुरी में पार्षद पति पर दुष्कर्म के आरोप

शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र में फरीदाबाद से लोड़ी माता के दर्शन आई दो सहेलियों में से एक युवती ने नरवर नगर के एक होटल संचालक पर रेप के आरोप लगाए हैं. वहीं, दूसरी युवती ने होटल संचालक के नौकर पर रेप के प्रयास करने के आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत दोनों युवतियों ने नरवर थाने व पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया से की है. पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

लोड़ी माता के दर्शन करने आई थीं 2 सहेलियां: मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद की रहने वाली दो युवतियां और एक नाबालिग बेटी के साथ लोड़ी माता के दर्शन करने शुक्रवार को नरवर आई थीं. इस दौरान उन्होंने रुकने के लिए नरवर नगर के वर्धमान होटल में कमरा लिया था. इस होटल का मालिक नरवर नगर परिषद के पार्षद के पति हैं. 25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया है कि होटल संचालक ने शाम को होटल खाली करवा दिया था. जहां रात को मुझे कमरे में बुलाकर मेरे साथ जबरदस्ती रेप की वारदात को अंजाम दिया.

होटल के नौकर ने की रेप की कोशिश:वहीं, दूसरी महिला ने होटल के नौकर पर आरोप लगाए हैं कि नौकर सोते वक्त मेरे कमरे में घुस आया था और मेरे साथ रेप करने का प्रयास किया. दोनों सहेलियों ने नरवर थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन जब थाने में सुनवाई नहीं हुई तब दोनों महिलाएं शनिवार शाम को पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची. जहां उनकी शिकायत दर्ज कराई है.

Also Read:

एसपी ने दिए जांच के आदेश:बता दें कि मामला राजनीति से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. महिला पहले भी शिवम के होटल में रूक चुकी और वह कई महीनों से शिवम को जानती थी और उसकी फोन पर बात भी होती रहती थी. इस पूरे मामले में एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया का कहना है कि ''महिलाओं की शिकायत पर महिला थाना प्रभारी को बयान लेने और जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल महिला थाना प्रभारी शिखा तिवारी मामले की जांच कर रही हैं. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details