शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र में फरीदाबाद से लोड़ी माता के दर्शन आई दो सहेलियों में से एक युवती ने नरवर नगर के एक होटल संचालक पर रेप के आरोप लगाए हैं. वहीं, दूसरी युवती ने होटल संचालक के नौकर पर रेप के प्रयास करने के आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत दोनों युवतियों ने नरवर थाने व पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया से की है. पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
लोड़ी माता के दर्शन करने आई थीं 2 सहेलियां: मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद की रहने वाली दो युवतियां और एक नाबालिग बेटी के साथ लोड़ी माता के दर्शन करने शुक्रवार को नरवर आई थीं. इस दौरान उन्होंने रुकने के लिए नरवर नगर के वर्धमान होटल में कमरा लिया था. इस होटल का मालिक नरवर नगर परिषद के पार्षद के पति हैं. 25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया है कि होटल संचालक ने शाम को होटल खाली करवा दिया था. जहां रात को मुझे कमरे में बुलाकर मेरे साथ जबरदस्ती रेप की वारदात को अंजाम दिया.