शिवपुरी।जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्योपुरा गांव में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या करने के लिए आरोपी ने फायरिंग कर दी. लेकिन बचाव करने आए एक युवक को गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते पूरे मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ''विवेचना के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.''
दुष्कर्म के आरोपी ने की फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार, श्योपुरा निवासी एक युवती ने कुछ समय पहले दो युवक भरत तिवारी व वरुण परिहार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसी क्रम में पुलिस ने भरत तिवारी को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वरुण परिहार फरार चल रहा था. पीड़िता के परिजनों के अनुसार वरुण परिहार अपने एक साथी के साथ दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचा और कट्टा निकालकर उसे गोली मारने का प्रयास किया. इसी दौरान दुष्कर्म पीड़िता की भाभी का भाई बीच-बचाव करने आ गया. उसने कट्टे की नाल पकड़कर नीचे करने का प्रयास किया, इसी दौरान कट्टे से निकली गोली उसकी जांघ को चीरते हुए निकल गई. मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस घटनाक्रम को संदिग्ध मानकर चल रही है.