शिवपुरी। जेडीयू आरसीसी मेंबर सुनील आचार्य शिवपुरी जिले के कोलारस और लुकवासा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सुनील आचार्य ने बताया कि उन्हें कई शिकायतें कोलारस और लुकवासा की जनता की ओर से रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं को लेकर मिली थी. इसी का निरीक्षण करने रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. जहां दोनों रेलवे स्टेशन पर कई खामियां देखने को मिली हैं. सुनील आचार्य ने कहा कि इन खामियों की सूची को वह रेलवे बोर्ड की बैठक में रखकर जल्द से जल्द दूर कराने का प्रयास करेंगे. इस दौरान सांसद के पी यादव (MP KP Yadav) के प्रतिनिधि जयपाल जाट ने भी स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग:सांसद प्रतिनिधि जयपाल जाट ने बताया कि कोरोनाकाल के पूर्व इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, एवं इंदौर इटावा एक्सप्रेस सभी ट्रेन (shivpuri railway station) कोलारस रेलवे स्टेशन पर रुकती थीं. कोरोना काल के बाद इन ट्रेनों का स्टॉपेज खत्म कर दिया, इसके साथ ही बीच में कई ट्रेनों को भी बंद भी कर दिया गया. इन ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने रेल महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि कोलारस से सैकड़ो विद्यार्थी इंदौर, भोपाल दिल्ली में अध्ययनरत हैं. जो ट्रेनों का स्टॉपेज न होने से आवागमन में बहुत परेशानी उठाते हैं. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि अगर हमारी मांगे शीघ्र पूरी नही हुईं तो हम शासन को सूचित कर आने वाले समय मे ट्रेन रोकने के लिए मजबूर होंगे. कोलारस के लोगों के लिए स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए.