शिवपुरी। जिले के कोलारस के लुकवासा रेलवे स्टेशन पर भवन का निर्माण नहीं होने से 2 वर्षों से लगातार यात्रियों के साथ-साथ रेलवे के कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे विभाग ने दो साल पहले के लुकवासा रेलवे स्टेशन के जर्जर भवन तोड़ दिया था. जिसके 2 साल बीत जाने के बाद भी रेलवे विभाग ने लुकवासा रेलवे स्टेशन पर भवन का निर्माण नहीं कराया है. भवन के आभाव में स्टेशन पर तैनात टिकट मास्टर को पेड़ के नीचे बैठकर यात्रियों के रेलवे टिकट काटना पड़ता है. यात्रियों को अपने रेल के आने की प्रतीक्षा जमीन पर बैठकर करनी पड़ती है. (shivpuri railway station building)
2 साल से कट रहे हैं पेड़ के नीचे रेलवे टिकट: रेलवे स्टेशन पर तैनात टिकट मास्टर अनवर खान ने बताया कि वह वर्ष 2006 से लुकवासा रेलवे स्टेशन में पदस्थ हैं. 2 वर्ष पहले लुकवासा के रेलवे स्टेशन का भवन जर्जर हो चुका था इसके चलते भवन को जमींदोज कर दिया गया था परंतु 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी नवीन भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. जिसके कारण 2 वर्षों से पेड़ के नीचे बैठकर यात्रियों के रेलवे टिकट काटने पड़ते हैं. लोगों के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सियां नहीं लगाई गई है जिससे यात्रियों को पेड़ का सहारा लेकर ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ता है. शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से इस रेलवे स्टेशन पर आने वाली महिला यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. (building is not railway station mp)