मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News: मध्यप्रदेश में ऐसा रेलवे स्टेशन जहां पेड़ के नीचे बैठकर काटे जाते हैं रेलवे टिकट - shivpuri lukwasa railway station

शिवपुरी के लुकवासा रेलवे स्टेशन के जर्जर भवन को तोड़ने के 2 साल बाद भी रेलवे विभाग ने भवन का निर्माण नहीं कराया है जिससे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. टिकट मास्टर को पेड़ के नीचे बैठकर रेलवे टिकट काटना पड़ता है. यात्रियों को अपने रेल के आने की प्रतीक्षा जमीन पर बैठकर करनी पड़ती है. इस क्षेत्र में लगभग आधा सैकड़ा गांव आते हैं. लोग इसे रेलवे स्टेशन का दर्जा दिलाए जाने मांग कर रहे हैं. (railway tickets cut under tree in shivpuri) (shivpuri railway station) (building is not railway station mp) (shivpuri railway station building)

shivpuri lukwasa railway station
शिवपुरी लुकवासा रेलवे स्टेशन

By

Published : Oct 20, 2022, 9:36 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस के लुकवासा रेलवे स्टेशन पर भवन का निर्माण नहीं होने से 2 वर्षों से लगातार यात्रियों के साथ-साथ रेलवे के कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे विभाग ने दो साल पहले के लुकवासा रेलवे स्टेशन के जर्जर भवन तोड़ दिया था. जिसके 2 साल बीत जाने के बाद भी रेलवे विभाग ने लुकवासा रेलवे स्टेशन पर भवन का निर्माण नहीं कराया है. भवन के आभाव में स्टेशन पर तैनात टिकट मास्टर को पेड़ के नीचे बैठकर यात्रियों के रेलवे टिकट काटना पड़ता है. यात्रियों को अपने रेल के आने की प्रतीक्षा जमीन पर बैठकर करनी पड़ती है. (shivpuri railway station building)

एमपी में ऐसा रेलवे स्टेशन जहां पेड़ के नीचे बैठकर काटे जाते हैं रेलवे टिकट

2 साल से कट रहे हैं पेड़ के नीचे रेलवे टिकट: रेलवे स्टेशन पर तैनात टिकट मास्टर अनवर खान ने बताया कि वह वर्ष 2006 से लुकवासा रेलवे स्टेशन में पदस्थ हैं. 2 वर्ष पहले लुकवासा के रेलवे स्टेशन का भवन जर्जर हो चुका था इसके चलते भवन को जमींदोज कर दिया गया था परंतु 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी नवीन भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. जिसके कारण 2 वर्षों से पेड़ के नीचे बैठकर यात्रियों के रेलवे टिकट काटने पड़ते हैं. लोगों के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सियां नहीं लगाई गई है जिससे यात्रियों को पेड़ का सहारा लेकर ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ता है. शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से इस रेलवे स्टेशन पर आने वाली महिला यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. (building is not railway station mp)

उज्जैन स्टेशन पर राहगीर के लिए देवदूत बना सुरक्षाकर्मी, चलती ट्रेन से फिसले यात्री की सेकेंडों में कैसे बचाई जान, देखें वीडियो

रेलवे स्टेशन बनने का इंतजार: गौरतलब है कि लुकवासा नगर सहित लुकवासा क्षेत्र में लगभग आधा सैकड़ा गांव हैं जहां के ग्रामीण रेल से सफर करना चाहते हैं परन्तु अनदेखी के चलते यात्री इस ओर रुख नहीं कर रहे हैं. रेलवे विभाग का कहना है लुकवासा के पॉइंट को रेलवे स्टेशन का दर्जा नहीं हैं जिसके चलते यहां निर्माण नहीं किया गया है. जोनल रेलवे सलाहकार समिति पश्चिम मध्य रेल के समिति के सदस्य धेर्यवर्धन शर्मा ने कहा कि लुकवासा रेलवे स्टेशन को रेलवे द्वारा सिर्फ हॉल्ट के रूप में फिलहाल इस्तेमाल किया जा रहा है. भविष्य में यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो इस पर अमल करते हुए लुकवासा को रेलवे स्टेशन का दर्जा दिलाए जाने का प्रस्ताव बैठक में उनके द्वारा रखा जाएगा. (railway tickets cut under tree in shivpuri) (shivpuri railway station) (shivpuri lukwasa railway station)

ABOUT THE AUTHOR

...view details