शिवपुरी। शहर के खटीक मोहल्ले में हर साल की तरह इस साल भी शारदेय नवरात्रि में मां काली कि प्रतिमा को विराजमान किया था.विजयादशमी के दिन माँ काली की प्रतिमा का बड़े ही भक्ति भाव से शिवपुरी शहर के गणेश कुंड में विसर्जन किया गया, लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करना लोग भूल गए.
कंधों पर भागते हुए ले जाते हैं माता की प्रतिमा
शहर में माता की भक्ति की अलौकिक झलक खटीक मोहल्ले में बिराजी मां काली में देखी जाती है. कार्यक्रम में सबसे बड़ी खासियत ये रही कि मां काली के विराजमान स्थल से विसर्जन स्थल तक प्रतिमा को अपने कंधों पर रख कर भागते हुए ले जाया जाता है.