श्योपुर। शहर के शिवपुरी रोड़ इलाके में संचालित भाजपा नेता के रिसोर्ट पर की जा रही पूल पार्टी में युवक-युवतियों के मस्ती करने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. इस पूल पार्टी को उन्होंने संस्कृति के खिलाफ बताकर, एक मुस्लिम युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी आलोक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा और रिसोर्ट संचालक के साथ ही गैर हिंदू युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्वीमिंग पूल को सील कर दिया.
गरबा महोत्सव के नाम पर पूल पार्टी: हिंदूवादी संगठन मातृशक्ति संयोजिका की प्रांतीय संयोजक अनीता सिंह सिकरवार का आरोप है कि, इस रिसोर्ट में नवरात्रि पर गरबा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. जिसमें गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं था, फिर भी रिसोर्ट में गैर हिंदू युवकों को प्रवेश दिया गया. संस्कृति के खिलाफ राजाराम रिसोर्ट में पूल पार्टी आयोजित कराई गई और उसमें युवक-युवतियां एक साथ स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहे थे. पार्टी में युवतियों के बीच कुछ मुस्लिम युवकों को भी रुपये के लालच में प्रवेश दिया गया. इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताकर रिसोर्ट संचालक और अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.