मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Police का कारनामा नाबालिग को बालिग बनाकर भेजा जेल, परिजनों ने खाकी पर लगाया आरोप - शिवपुरी पुलिस ने नाबालिग को भेजा जेल

एमपी के शिवपुरी जिले में पुलिस का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक नाबालिग छात्र को बालिग दिखाकर जेल भेज दिया.

Shivpuri police sent minor to jail
नाबालिग को बालिग बनाकर भेजा जेल

By

Published : Jan 15, 2023, 4:18 PM IST

परिजनों ने खाकी पर लगाया आरोप

शिवपुरी।मध्यप्रदेश की पुलिस कुछ भी कर सकती है. यह नाबलिग को बालिग और बालिग को नाबालिग भी बना सकती है. शिवपुरी जिले के थाना गोवर्धन में पुलिस की बड़ी लापरवाही का एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. यहां एक नाबालिग आदिवासी लड़के को पुलिस ने बालिग बनाकर जेल भेज दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग लड़के के परिजनों ने इसकी शिकायत बाल संरक्षण अधिकारी और एससी ऑफिस में दर्ज कराई.

लापरवाही छिपाने में जुटी पुलिस:इसके बाद जब एसपी के आदेश पर पोहरी एसडीओपी ने जांच की और स्कूल के रिकार्ड से वेरिफाई किया तो पता चला कि आरोपी वाकई साढ़े 16 साल का है. हालांकि अब पुलिस अपनी लापरवाही छुपाने के लिए इसके लिए भी नाबालिग आदिवासी लड़के को ही दोषी ठहरा रही है. पुलिस का कहना है कि, गिरफ्तारी के समय लड़के ने अपनी उम्र 20 वर्ष बताई थी.

प्रथमिक की अंकसूची
ये है मामला: गोवर्धन थाना पुलिस ने 7 जनवरी 2023 को थाना क्षेत्र के गांव ढेवला से एक शिकारी और 4 आदिवासी युवकों को एक टोपीदार बंदूक के साथ पकड़ा था. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि, ये सभी लोग ढेवला गांव के पूर्व सरपंच के घर डकैती डालने की योजना बना रहे थे. गोवर्धन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपियों को मय टोपीदार बंदूक के गिरफ्तार किया और उनके विरुद्ध डकैती का केस दर्ज कर सभी आरोपियों को 8 जनवरी को न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.हालांकि ग्रामीणों द्वारा इस केस में 4 आदिवासी युवकों को झूठा फंसाने का आरोप पुलिस पर लगाया है.इसकी शिकायत उन्होंने पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा और शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल को दर्ज कराई गई है.एसपी ने इस केस में जांच के आदेश दिए हैं. पोहरी एसडीओपी एसएस मुमताज इस केस की जांच कर रहे हैं.

Gang Rape in Rewa : आदिवासी नाबालिग युवती से दो सगे भाइयों ने किया रेप, आरोपियों को जेल भेजा

नाबालिग ने 5 दिन बिताए जेल: इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी के समय नाबालिग लड़के की उम्र 20 वर्ष लिखकर केस दर्ज किया था, लेकिन असल में उसकी उम्र साढ़े 16 साल थी. पुलिस की इस लापरवाही के कारण नाबालिग लड़के को 5 दिन संगीन अपराधियों के साथ जेल में रहना पड़ा अब पुलिस की लापरवाही साबित होने के बाद अदालत ने किशोर को बाल सुधार गृह भेजने का फैसला सुनाया है. किशोर पर अब जुवेनाइल कोर्ट में केस चलेगा. किशोर के वकील ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है.किशोर ने अपराध किया है या नहीं, यह अदालत तय करेगी, लेकिन पुलिस की गलती के कारण किशोर को 5 दिन तक अपराधियों के बीच रखा गया. इस दौरान उसकी मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा. इस केस में अभी जांच चल रही है. ग्रामीणों आरोपियों के परिजनों और पुलिस के बयान दर्ज कर जल्दी जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details