मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने गौवंश से भरे दो वाहनों को किया जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार - Pohri Mohna Road

शिवपुरी पुलिस ने गौवंश से भरे दो वाहनों को जब्त किया है, साथ ही गाड़ी में मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Two vehicles filled with cows are seized
गौवंश से भरे दो वाहन जब्त

By

Published : Feb 3, 2021, 11:25 AM IST

शिवपुरी। जिले की बैराड़ पुलिस ने मंगलवार की देर रात चेंकिग के दौरान पोहरी मोहना रोड से गौवंश से भरे दो मिनी ट्रक को अपने कब्जे में लिया है. साथ ही वाहन में सवार चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, आरोपी वाहन में आधा दर्जन से अधिक बैलों को क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे. पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए गौ वंश को बैराड़ की नारायणपुरा गौशाला भेजा है.

बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार की शाम उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि विजयपुर की ओर से दो वाहनों में जानवरों को भरकर कुछ लोग काटने के लिए पचोर जिला राजगढ़ ले जा रहे हैं. सूचना पर थाना पुलिस ने पोहरी मोहना रोड पर वाहनों की चेकिंग अभियान शुरू की. इसी दौरान विजयपुर की ओर से दो वाहन दिखाई दिए, जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया, तो ड्राइवर तेजी से वाहन को भागाने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर बलपूर्वक दोनों वाहनों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर आधा दर्जन से अधिक गोवंश बरामद हुए. इसी बीच दोनों वाहनों में सवार चार लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details