शिवपुरी।शिवपुरी के पोहरी इलाके की राजस्थान सीमा पर शनिवार को बदमाशों के देखे जाने की खबर ग्रामीणों से मिली, सूचना मिलते ही पुलिस ने जंगल में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया, इस दौरान कई थानों की पुलिस एकत्रित होकर बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है.
पुलिस को ग्रामीणों ने दी बदमाश दिखने की सूचना, तलाश जारी - Police engaged in searching for miscreants
शिवपुरी से सटी पोहरी इलाके की सीमा राजस्थान से लगी हुई है. पुलिस को जैसे ही ग्रामीणों से बदमाशों को देखे जाने की सूचना मिली तो पुलिस जंगल में छानबीन के लिए निकल गई.
बदमाशों के देखे जाने की सूचना पर जंगल में उतरी पुलिस
जिले की सीमा पर पुलिस अक्सर बदमाशों की सर्चिंग में मशक्कत करती देखी जाती है. जिससे बदमाश सीमा छोड़ जाते हैं तो कभी पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं. इस इलाके में जो बदमाश सक्रिय रहते हैं वे मवेशियों की चोरी करते हैं. जहां शनिवार को एसडीओपी पोहरी निरंजनसिंह के नेतृत्व में जंगल में पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.