शिवपुरी।मध्यप्रदेश प्रशासन द्वारा कई जिलो में अपराध में कमी लाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. शिवपुरी में भी चलाए जा रहे अभियान के तहत एक गिरोह का पर्दाफाश किया हैं. गिरोह में एक महिला भी शामिल है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिला एटीएम की रैकी करती थी. गिरोह महिलाओं, बुजुर्गों को निशाना बनाता था. टारगेट फिक्स करने के बाद गिरोह का सदस्य एटीएम में घुसता था. पैसे निकालने में मदद करने के बहाने से एटीएम का पिन बदल दिया करते थे . फिर टारगेट को बातों में उलझाकर दूसरा एटीएम दे देते थे.
शिवपुरी पुलिस ने बड़े एटीएम फ्रॉड गिरोह का किया पर्दाफाश - SHIVPURI NEWS
शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चोर गिरोह पकड़ा गया है. बुजुर्गो और महिलाओं को टारगेट बनाकर घटना को अंजाम देते थे आरोपी.
शिवपुरी में एटीएम फ्रॉड गिरोह पकड़ा
अगर पीड़ित एटीएम ब्लॉक नहीं करवाता था, तो आरोपी लगातार एटीएम से पैसे निकालते रहते थे. आरोपियों के कब्जे से 50 एटीएम कार्ड, 20 क्रेडिट कार्ड और कई सिम कार्ड बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से एक आरोपी हरियाणा में होमगार्ड है. आरोपियों द्वारा हरियाणा, गुड़गांव, नोएडा में भी वारदातें की गई हैं. पहले भी आरोपी जेल जा चुके है. आरोपियों से अन्य अपराधों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.