शिवपुरी। शिवपुरी जिले की छर्च पुलिस ने एक चोर को धर दबोचा है. आरोपी ने मंगलवार रात को ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत फरियादी में बुधवार सुबह छर्च थाने में की थी.
शिवपुरी: पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद - क्राइम न्यूज़ शिवपुरी
शिवपुरी जिले की छर्च पुलिस ने शिकायत के कुछ घण्टों बाद ही चोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने मंगलवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की थी.
दरअसल फरियादी संजय उर्फ बंटी ने रात में ट्रैक्टर मेसी ट्रॉली सहित घर के आगे खड़ा किया था. रात करीब साढ़े 3 बजे तक ट्रैक्टर खड़ा था. लेकिन सुबह देखा तो ट्रैक्टर और ट्रॉली चोरी हो चुके थे. सूचना पर थाना छर्च में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू की गई.
तलाशी के दौरान पुलिस द्वारा अविलंब कार्रवाई करते हुए ग्राम देहदे निवासी अजयराम पुत्र बलवंत आदिवासी उम्र 26 साल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद करने में सफलता हासिल की.इस कार्रवाई में थाना प्रभारी छर्च राजेंद्र शर्मा, सउनि जगदीश साहू, आरक्षक मुकेश चंदेल और रफीक खान की सराहनीय भूमिका रही.