शिवपुरी:जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में बीते दिन दिनदहाड़े टोस्ट कंपनी के वाहन चालक व हेल्पर के साथ हुई डेढ़ लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि टोस्ट कंपनी के वाहन चालक व हेल्पर ने कर्ज चुकाने के लिए अपने एक दोस्त के साथ मिलकर लूट की कहानी रची थी. पुलिस ने इस लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई रकम बरामद कर ली है. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने एक साइकिल चोर को पकड़ा है जिससे चोरी की 11 साइकिलें बरामद की गई हैं.
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हुआ खुलासा: इस घटना की पुलिस ने जांच की शुरूआत में आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए साथ में संदेहियों से पूछताछ की तो पुलिस को सारी जानकारी संदेहस्पद लगी, जिसके बाद पुलिस ने दोबारा संदेहियों से हिकमत अमली से पूछताछ की तो बताया गया कि " हम लोगों पर कर्जा हो गया था, इसलिए हमने लूट की झूठी कहानी बनाई और अपने पास रखे डेढ़ लाख रुपये अपने दोस्त आफताब उर्फ विट्टू खान को शाजापुर से बुलाकर जंगल में झिरना मंदिर के पास दे दिये थे और फिर झूठी कहानी हमने अपने मालिक को फोन करके बताई कि 4 बदमाशों ने हमारी मारपीट कर बंदूक की नोक पर हमारे पास रखे डेढ़ लाख रुपए लूट लिए".