शिवपुरी। जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने लक्जरी कार से लाखों रुपए की शराब बरामद की है. थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि ''पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगाकर अवैध शराब के कारोबारियों पर लगाम लगाने निर्देश मिल रहे थे. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई''. सुभाषपुरा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि ''अंग्रेजी शराब की कुल कीमत करीबन 2 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है''. Shivpuri police action, Liquor Smuggling Haryana MP Link
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी कार:बीते रोज उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पलवल हरियाणा तरफ से कुछ लोग हुण्डई वरना गाडी में अवैध अंग्रेजी शराब भर कर ला रहे हैं. सूचना के तत्काल बाद वह फोर्स के साथ सुभाषपुरा मुडखेडा टोल टैक्स पर पहुंचे और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान उन्हें एक सिल्वल रंग की हुंडई वरना कार दिखी जो भागने की फिराक में थी. परन्तु पुलिस वाहन व डायल 100 से घेर कर रोक लिया.
2 लाख से ज्यादा की शराब जब्त: जब कार की तलाशी ली तो कंडेक्टर वाली सीट के आगे एक पेटी आईबी शराब की रखी हुई थी तथा पीछे की सीट पर शराब की बोतले रखी हुई थी. कार की डिक्की में रायल चैलेंज शराब की 11 पेटी, 3 पेटी बिलंडर प्राइड, एक पेटी आईबी, एक पेटी सिगनेचर, एक पेटी रायल स्टेग अंग्रेजी शराब रखी मिली. अंग्रेजी शराब की कुल कीमत करीबन 2 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है. वहीं इसके अतिरिक्त पुलिस ने 6 लाख की कीमत की एक हुंडई वरना कार क्रमांक MP20CE8520 को भी जब्त किया है.