शिवपुरी।जिले में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के चलते पुलिस इस वक्त सख्ती दिखा रही है. पुलिस ने करैरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूमने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा राउंड कारतूस जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध मामला दर्ज किया गया है.
शिवपुरीः अवैध हथियार लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार - शिवपुरी पुलिस
शिवपुरी जिले की करैरा थाना पुलिस ने जामुनपुरा गांव में एक युवक को अवैध हथियार लेकर घूमने पर गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.
शिवपुरी न्यूज
पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली थी कि घटाई के पास बगेदरी पर एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस टीम को भेजकर युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया. युवक का नाम धर्मेन्द्र कुशवाह बताया गया है जो जामुनपुरा गांव का रहने वाला बताया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.