मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Pigs Die शहर में रहस्यमय तरीके से हो रही सूअरों की मौत, जांच में जुटी नगर पालिका - शिवपुरी में सुअरों की रहस्यमयी मौत

शिवपुरी में अज्ञात कारणों से सूअरों की मौत हो रही है. नगर पालिका की कचरा गाड़ियों से रोज कई सूअरों को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर डंप किया जा रहा है. जिससे आस-पास बदबू फैलने से लोग परेशान हैं. (Shivpuri Pigs Dying) शिपवुरी नगर पालिका ने सूअरों के अचानक मरने का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम भी कराया है. जिसके बाद जरूरी कदम उठाने की बात कही है. इससे पहले ट्रेंचिंग ग्राउंड पर करंट लगने से कई गायों की मौत हो गई थी.

pigs dying in mysterious in shivpuri
शिवपुरी में रहस्यमय तरीके से हो रही सुअरों की मौत

By

Published : Dec 25, 2022, 4:30 PM IST

शिवपुरी में रहस्यमय तरीके से हो रही सुअरों की मौत

शिवपुरी। शहर में एकाएक अज्ञात बीमारी के चलते सूअरों की मौत होने का मामला सामने आया है. कई दिनों से शहर के वार्डों में कई सूअरों की मौत अज्ञात बीमारी के चलते हुई है. इसका अंदाजा नगर पालिका के बडौदी स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में दर्जनों मृत पड़े सूअरों को देख कर लगाया जा सकता है. (Shivpuri Pigs Dying) इस मामले को नगर पालिका ने गंभीरता से लेते हुए मृत सूअरों का पोस्टमार्टम कराकर मौत का कारण पता लगाने का प्रयास किया है.

गायों के बाद सुअरों की मौत संदिग्ध: हाल ही में नपा के ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर एक दर्जन से अधिक गाय की मौत का मामला बडौदी क्षेत्र के लोगों ने उठाया था. हालांकि मौत का कारण कचड़े में फैले करंट को बताया गया था. बडौदी क्षेत्र के रहने वाले दयाराम ने बताया कि काफी दिनों से नगर पालिका की कचड़ा गाड़ी में हर रोज बड़ी संख्या में मृत सूअरों को भर कर लाया जा रहा है. इसके बाद उन्हें लगातार ट्रेंचिंग ग्राउंड में फेंका जा रहा है. ऐसे में क्षेत्र में बदबू फैली रहती है. साथ ही बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है. इस बीच नगर पालिका ने बड़ी संख्या में हो रही सूअरों की मौत का कारण पता लगाने का प्रयास नहीं किया.

शिवपुरी के जंगल में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी

मृत सुअरों से शरीर पड़े हरे-नीले: फिलहाल सूअरों की मौत का कारण अज्ञात बना हुआ. सफाई कर्मचारियों की मानें तो मृत सूअरों के शरीर हरे-नीले पड़ चुके हैं. वार्ड क्रमांक-15 में भी शनिवार को सूअरों की मौत हो गई. मृत सूअरों को नगरपालिका में भी ले जाया गया. इसके बाद हरकत में आए नगरपालिका के अधिकारियों ने मृत सूअरों का पोस्टमार्टम करवाया है. नगरपालिका सीएमओ केशव सिंह सगर का कहना है कि कुछ सूअरों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृत सूअरों का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा. इसके बाद आवश्यक कदम नगरीय प्रशासन द्वारा उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details