शिवपुरी। शहर में एकाएक अज्ञात बीमारी के चलते सूअरों की मौत होने का मामला सामने आया है. कई दिनों से शहर के वार्डों में कई सूअरों की मौत अज्ञात बीमारी के चलते हुई है. इसका अंदाजा नगर पालिका के बडौदी स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में दर्जनों मृत पड़े सूअरों को देख कर लगाया जा सकता है. (Shivpuri Pigs Dying) इस मामले को नगर पालिका ने गंभीरता से लेते हुए मृत सूअरों का पोस्टमार्टम कराकर मौत का कारण पता लगाने का प्रयास किया है.
गायों के बाद सुअरों की मौत संदिग्ध: हाल ही में नपा के ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर एक दर्जन से अधिक गाय की मौत का मामला बडौदी क्षेत्र के लोगों ने उठाया था. हालांकि मौत का कारण कचड़े में फैले करंट को बताया गया था. बडौदी क्षेत्र के रहने वाले दयाराम ने बताया कि काफी दिनों से नगर पालिका की कचड़ा गाड़ी में हर रोज बड़ी संख्या में मृत सूअरों को भर कर लाया जा रहा है. इसके बाद उन्हें लगातार ट्रेंचिंग ग्राउंड में फेंका जा रहा है. ऐसे में क्षेत्र में बदबू फैली रहती है. साथ ही बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है. इस बीच नगर पालिका ने बड़ी संख्या में हो रही सूअरों की मौत का कारण पता लगाने का प्रयास नहीं किया.