मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिहायशी इलाके में जंगली जानवरों का आतंक, बकरियों पर हमला, 10 की मौत 3 घायल

मध्यप्रदेश के शिवपुरी के करैरा में जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत है. रिहायशी इलाके में घुसे अज्ञात जानवर ने बकरियों के बाड़े में हमलाकर 10 बकरियों को मार डाला. 3 बकरियों की हालत गंभीर है. वन विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने को कहा है. साथ ही खेतों पर एक साथ जाने की सलाह दी है.

Unknown animal attacked goats
अज्ञात जानवर ने बकरियों के बाड़े में किया हमला

By

Published : Apr 9, 2023, 5:34 PM IST

शिवपुरी रिहायशी इलाके में जंगली जानवरों का आतंक

शिवपुरी।करैरा थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की उपस्थिति से दहशत है. जानवर के हमले से 10 बकरियों की मौत हो गई है. वहीं 3 घायल है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत बकरियों का पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है. वन अमले का कहना है कि बकरियों का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि किस जानवर के हमले से बकरियों की मौत हुई है.

ग्रामीणों में डर का माहौल:कुछ महीने पहले ही माधव नेशनल पार्क में 3 बाघों को बसाया गया है. माधव नेशनल पार्क की सीमा से लगे गांव के ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त है. जिस जगह यह घटना घटित हुई है. उससे कुछ ही दूरी पर नदी है. संभवत हमलावर जानवर जंगल से नदी किनारे होते हुए रिहायशी इलाके में पहुंचा होगा. बकरी मालिक धनीराम कुशवाह ने तेंदुए के हमले की आशंका जताई है.

मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

धनीराम का रो रोकर बुरा हाल: घटना को लेकर धनीराम कुशवाहा का कहना है कि मेरे परिवार का भरण-पोषण बकरियों का दूध बेचकर होता था. 1 महीने पहले मेरी पत्नी की कैंसर की बीमारी चलते मौत हो गई है. पत्नी के इलाज में जो भी था सब कुछ लग चुका. मेरे 4 बच्चे हैं और एक बेटी शादी लायक हो गई है. ऐसे में एक मात्र साधन था बो भी छिन गया है. अब मैं मेरे परिवार का भरण पोषण कैसे करूंगा. इस घटना के बाद धनीराम का रो रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details