मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Nurse Fraud: प्रेमी के डॉक्टर पिता ने नौकरी से हटाया, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे लाखों रुपए, हॉस्पिटल मालिक को ब्लैकमेल कर मांगा प्लॉट - शिवपुरी क्राइम न्यूज

शिवपुरी के एक हॉस्पिटल में काम करने वाली एक नर्स ने पहले अस्पताल के डॉक्टर के बेटे को अपने प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद डॉक्टर ने उसे नौकरी से निकाला (Shivpuri Nurse Blackmail Doctor), तो बेटे को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर अस्पताल के डॉक्टर से साढ़े ग्यारह लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग की.(Shivpuri Nurse Fraud)

Shivpuri Nurse Blackmail Doctor
शिवपुरी नर्स ब्लैकमेल डॉक्टर

By

Published : Jul 23, 2022, 4:47 PM IST

शिवपुरी। वेदांता मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मालिक से 11 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है(Shivpuri Nurse Fraud). उनके अस्पताल में काम कर चुकी नर्स ने ब्लैकमेल करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी नर्स ने पहले अस्पताल मालिक के बेटे को प्यार के जाल में फंसाया, जब डॉक्टर को इस बात का पता चला तो उन्होंने उसे नौकरी से निकाल दिया. इसके बाद नर्स ने बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठे. कुछ दिन‎ बाद उसने नौकरी पर वापस रखने, प्लॉट और 10‎ लाख रुपए की और डिमांड कर दी. इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को की.(Extorted 11 Lakh rupees From Hospital Owner in Shivpuri)

यह है पूरा मामला:शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में ऋतु श्रीवास्तव नाम की नर्स पिछले 4 माह से नौकरी कर रही थी. इसी दौरान अस्पताल में डॉक्टर सूरज बंसल का बेटा आदित्य बंसल का आना-जाना बना रहता था. आदित्य और ऋतु के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी. डॉक्टर के बेटे आदित्य नर्सिंग स्टाफ ऋतु श्रीवास्तव के प्यार के चंगुल में पूरी तरीके से फंस चुका था. जब इसकी भनक आदित्य के पिता डॉ सूरज बंसल को लगी, तो उन्होंने अपने बेटे को बचाने के लिए अस्पताल में तैनात नर्स ऋतु को नौकरी से निकाल दिया. यह बात नर्स को बहुत बुरी लगी, उसने कई बार आदित्य से अपनी नौकरी वापस दिलाए जाने की सिफारिश अपने पिता से करने की बात कही, लेकिन बात नहीं बन पाई. इसके बाद उसने ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर दिया. (Shivpuri Nurse Blackmail Doctor)

Minor Rape Pregnancy Case: अलीराजपुर में 5th क्लास की बच्ची निकली 3 महीने की प्रेग्नेंट, फिर सामने आया चौंकाने वाला सच

नर्स का बदला:तमाम हथकंडे अपनाने के बाद जब बात नहीं बनी तो नर्स ने 4 जुलाई को कोतवाली पहुंचकर आदित्य को बलात्कार को लेकर ब्लैकमेल किया. इसके बाद आदित्य और डॉ.सूरज बंसल तत्काल कोतवाली पहुंचे, जहां वह कोतवाली के बाहर खड़ी मिली. डॉ.बंसल और आदित्य दोनों उस नर्स को समझा कर वहां से अस्पताल ले आए, जहां नर्स ने डॉ.बंसल से कहा अगर वह उसे दस लाख रुपये नहीं देंगे तो वह आदित्य के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवा देगी. डॉ.बंसल ने अपनी इज्जत और बेटे के जीवन को ध्यान में रखते हुए नर्स को पांच लाख रुपये का चेक, पांच लाख रुपये नगद दे दिए. इतने पर भी ऋतु का मन नहीं भरा और उसने डेढ़ लाख रुपये फोन पे के माध्यम से भी लिए. इस तरह साढ़े ग्यारह लाख रुपये में मामला खत्म करने की बात कह कर वहां से चली गई. इसके बाद भी नर्स ने उन्हें ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: मामले को बढ़ता देख पीड़ित डॉक्टर और उसके बेटे ने इस बात की शिकायत पुलिस थाने में जाकर कर दी. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि, पीड़ित की शिकायत पर जब मामले की छानबीन की तो पड़ताल में आरोपी नर्स के द्वारा की गई ब्लैकमेलिंग की पुष्टि हुई. इसके आधार पर पूछताछ की गई तो आरोपी नर्स के पास से चार लाख नगद सहित पांच लाख रुपए का चेक भी बरामद हुआ है. नर्स के साथ एक उसके सहयोगी शिशुपाल की भी पहचान हुई है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details