शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महोबा टपरिया निवासी एक युवक अपनी भाभी को लेने हिम्मतपुर चौकी के ग्राम द्वारका पहुंचा तो कुछ लोगों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पीड़ित युवक आरोपी केपी जाटव और अन्य चार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए भटक रहा है, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही.
शिवपुरी: युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - पीड़ित रतिराम जाटव
शिवपुरी जिले में ग्राम महोबा टपरिया निवासी युवक जब अपनी भाभी को लेने ग्राम द्वारका पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. घटना के बाद युवक को आरोपियों की शिकायत दर्ज कराने के लिए एक थाने से दूसरे थाने भटकना पड़ रहा है.
पुलिस थानों के चक्कर लगा रहा युवक
पीड़ित रतिराम जाटव का कहना है कि हिम्मतपुर चौकी में मामले की शिकायत करने पर भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. जिसके उसने एसपी से मदद की गुहार लगाई. जहां से उसे हरिजन थाने भेज दिया गया, लेकिन वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई. यहां से उसे पिछोर थाने जाने के लिए कह दिया गया.