कोलारस, शिवपुरी।बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते कई जगहों पर हादसे की स्थिति बनी रहती है. इस बीच शिवपुरी में प्रशासन हादसे का इंतजार करता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जो कोलारस के पचावली गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ युवाओं को 100 फीट ऊंचे निर्माणाधीन पुल से सिंध नदी में छलांग लगाते देखा जा रहा है. वहीं हैरान करने वाली बात यह है कि मौके पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम तक नहीं किए गए हैं.
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पुल
जिस निर्माणाधीन पुल से ये युवा सिंध नदी में छलांग लगा रहे रहे वह पुल पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. सालों पहले इस पुल का भूमिपूजन हुआ था, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. कई बार राजनीतिक दलों ने इस पुल को सियासी मुद्दा भी बनाया, लेकिन इसके बाद भी यहां निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका.