शिवपुरी।गुरुवार को राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सकतपुर गांव में वोट मांगने पहुंचे. जहां स्कूल और सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने राज्यमंत्री को घेर लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई. ग्रामीणों ने राज्यमंत्री से कहा कि विधायक बनने के बाद आप 5 साल में अब आए हो. पिछले चुनाव में आपने गांव में स्कूल और सड़क बनाने का वादा किया था, लेकिन आपका यह वादा 5 साल गुजर जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया. ग्रामीणों के तेवर देखकर सुरेश धाकड़ के होश उड़ गए.
राज्यमंत्री समझाते रहे, ग्रामीण गुस्साते रहे :ग्रामीणों ने राज्यमंत्री से कहा कि गांव में स्कूल नहीं होने से गांव के बच्चे बेर तोड़ते फिर रहे हैं और आपको इसकी कोई चिंता नहीं है. ग्रामीणों द्वारा राज्यमंत्री के विरोध की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि विरोध कर रहे ग्रामीणों से राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा कहते रहे कि अबकी बार और मुझे विधायक बनाओं, मैं रोड बनवाऊंगा. आपकी समस्याओं को पूरी तरीके से हल कर देंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का विरोध करना ठीक नहीं.